Advertisement

प्रयागराज: बारिश की वजह से बाहर आ रहीं घाट पर दबी लाशें, मेयर ने किया अंतिम संस्कार

कोरोना काल में फाफामऊ घाट पर दफनाई गई लाशें, बारिश की वजह से बाहर आने लगी हैं. प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, फाफामऊ घाट का निरीक्षण करने पहुंची तो उन्हें भी एक एक लाश रेत से बाहर दिखाई दी. मेयर ने चिता को अपने हाथों से मुखाग्नी देकर अंतिम संस्कार करवाया.

मेयर ने दी चित्ता को मुखाग्नि. मेयर ने दी चित्ता को मुखाग्नि.
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST
  • बारिश की वजह जमीन से बाहर आ रहीं लाशें
  • कटान के चलते लाशों से हट रही है मिट्टी
  • कोरोना काल में गंगा किनारे दफनाए गए शव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कोरोना काल के दौरान गंगा घाटों पर लाशों को बड़ी संख्या में दफनाया गया था. बारिश की वजह से फाफामऊ में दफनाई गई लाशें अब बाहर आ रही हैं. बारिश की वजह से जमीन से बाहर निकली लाशों का गुरुवार को प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अंतिम संस्कार किया.

दरअसल प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि बारिश की वजह से रेत से बाहर लाशें नजर आ रही हैं. जब मेयर को इस बारे में जानकारी हुई तो वे अपनी टीम के साथ नाव से फाफामऊ घाट पर पहुंची. उन्हें भी एक लाश रेत से बाहर नजर आई. 

Advertisement

मेयर ने तत्काल लकड़ियां मंगवाई और पंडित को बुलाकर लाश का हिंदू रीति रिवाज से पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार कराया और अपने हाथों से चिता को मुखाग्नि दी. जलस्तर बढ़ने के बाद ऐसी आशंका है कि और भी लाशें रेत से बाहर आ सकती हैं.

यूपी: कोरोना से हुई थी मौत, PPE किट पहनकर पुल से नदी में फेंकी लाश, वीडियो वायरल

आजतक ने दिखाया था गंगाघाटों का सच!

आजतक ने गंगा किनारे रेत से बाहर आई लाशों को सबसे पहले दिखाया था और सरकार से अपील की थी कि शवों का अंतिम संस्कार सम्मानजनक तरीके से होना चाहिए. अब लगातार हो रही बारिश, बड़ी मुसीबत बनकर सामने आ रही है.

बारिश की वजह से बाहर आ रहीं लाशें

बारिश और जलस्तर बढ़ने की वजह से हो रही कटान से शवों के रेत से बाहर आने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. नगर निगम की टीम रेत से बाहर आए शवों का पूरे रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करा रही है. सामने आई जानकारी के मुताबिक फाफामऊ घाट पर अब तक नगर निगम रेत से बाहर आए 24 शवों का अंतिम संस्कार करा चुका है. 

Advertisement

गंगा से शव बाहर न आए, इसके लिए नगर निगम की टीम गंगा घाट पर रख-रखाव कर रही है. जैसे ही ऐसी लाशें दिख रही हैं, उनका अंतिम संस्कार कराया जा रहा है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement