Advertisement

UP बजट: कुंभ के लिए 1500 करोड़, दिवाली-होली के लिए भी फंड

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज अपना दूसरा बजट पेश किया. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 4 लाख 28 हजार करोड़ का मेगा बजट पेश किया. योगी सरकार के इस बजट में चौदह हजार 341 करोड़ 89 लाख रुपये की नई योजनाएं शामिल की गई हैं. इस बजट में कुंभ के लिए 1500 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं.

यूपी बजट यूपी बजट
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज अपना दूसरा बजट पेश किया. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 4 लाख 28 हजार करोड़ का मेगा बजट पेश किया. योगी सरकार के इस बजट में चौदह हजार 341 करोड़ 89 लाख रुपये की नई योजनाएं शामिल की गई हैं. इस बजट में कुंभ के लिए भी 1500 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं.

तीर्थयात्रा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन के निर्माण की घोषणा की है और इसके लिए 94 करोड़ 26 लाख रुपये आवंटित किए हैं. इस परियोजना को वर्ष 2018 के अंत तक पूरा करने का प्रस्ताव है. इसके अवाला बजट में रामायण सर्किट, कृष्णा सर्किट, सूफी सर्किट, बौद्ध सर्किट, बुंदेलखंड सर्किट, जैन सर्किट के लिए 70 करोड़ रुपए और ब्रज तीर्थ विकास परिषद की स्थापना एवं सुविधाओं के लिए भी 100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है.

Advertisement

यहां पढ़ें, यूपी बजट की खास बातें

होली-दिवाली के लिए 10 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे बजट में सड़क, बिजली, पानी के साथ-साथ धार्मिक त्योहारों पर भी ध्यान दिया है. बजट में अयोध्या में दिवाली, बनारस में देव दीपावली और बरसाना में होली के लिए अलग से फंड का प्रावधान किया गया है. बजट में अयोध्या की दीपावली और ब्रज की होली के आयोजन के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है.

बता दें, कुंभ मेला जनवरी 2019 में आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विशाल धार्मिक कार्यक्रम की पुख्ता तैयारियां करने के आदेश पहले ही जारी कर दिए हैं.

CM योगी ने जारी किया था LOGO

2019 जनवरी में योगी सरकार प्रयाग यानी इलाहाबाद में लगने वाले मेले को बड़े आयोजन के तौर पर मनाने की तैयारी कर रही है. दिसंबर के पहले पखवाड़े में मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कुंभ मेले का लोगो जारी किया था. भगवा गोले में कई प्रतीक चिन्हों को समेटे कुंभ का ये लोगो मेले के आयोजन के 1 साल से ज्यादा पहले ही जारी किया गया. योगी सरकार अगले एक साल में कुंभ मेले के लोगो को देश और दुनिया में लोकप्रिय बना देना चाहती है, ताकि एक लोगो से ही कुंभ की पहचान हो जाए. यह लोगो सरकार की तमाम प्रचार सामग्रियों का हिस्सा है.

Advertisement

क्या है कुंभ के लोगो में?

भगवा गोले के बीच में बनाया गया LOGO कुंभ में सरकार के प्रतीक के तौर पर होगा. इस LOGO में भगवा गोले के भीतर || सर्व सिद्धि प्रद:कुंभ:|| श्लोक लिखा गया है. इसके अलावा कई प्रतीक चिन्ह बनाए गए हैं, जिसमें स्नान करते साधु, मंदिरों की श्रृंखला, गंगा नदी की तस्वीर, कलश पर नारियल भी बना हैं.

प्रयागराज कुंभ का लोगो जारी करते वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कुंभ में सबसे बड़ा आयोजन प्रयागराज में होता है. इसके बाद हरिद्वार, नासिक (त्र्यंबकेश्वर) और उज्जैन है. यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति आधा कुछ नहीं छोड़ती है. हमारे यहां सब कुछ पूर्ण है, तो फिर अर्ध हटाकर उसे कुंभ से जोड़ा जाए. 2019 में कुंभ का आयोजन होगा. हर 12 वर्ष और 6 वर्ष में महाकुम्भ और कुम्भ के आयोजन होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement