Advertisement

उपचुनाव में सपा की हार पर मायावती का तंज- अब रामपुर और मैनपुरी में देखना होगा...

समाजवादी पार्टी (सपा) की हार पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने हमला बोला है. मायावती ने कहा कि सपा अपनी हार का ठीकरा बसपा पर फोड़ती है, आगे दो चुनाव हैं, मैनपुरी और रामपुर में देखना है कि सपा क्या भाजपा को हरा सकती है या नहीं?

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की हार पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने हमला बोला है. मायावती ने कहा कि सपा अपनी हार का ठीकरा बसपा पर फोड़ती है, आगे दो चुनाव हैं, मैनपुरी और रामपुर में देखना है कि सपा क्या भाजपा को हरा सकती है या नहीं?

Advertisement

मायावती ने ट्वीट करके कहा, 'यूपी के खीरी का गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में है. बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहां भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी?'

अगले ट्वीट में मायावती ने कहा, 'अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है. देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा.'

इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में सरकार ने लोकतंत्र को पराजित किया है, मतदाताओं ने 90 हजार से ज्यादा वोट समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को देकर भाजपा को चुनौती दी है, इस चुनाव में लोकतंत्र की मर्यादाएं तार-तार हुई है.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि गोला गोकर्णनाथ चुनाव में कदम-कदम पर धांधली हुई, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया, पुलिस ने समाजवादी समर्थकों को घरों से उठाकर भयभीत किया, प्रशासन तंत्र ने भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम किया.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को सिर्फ सत्ता चाहिए, छल-बल, झूठ-फरेब हर हथकंडा वह इसके लिए अपनाती है, आखिर क्यों नहीं निर्वाचन आयोग चुनावों में पारदर्शिता बनाए रखने और निष्पक्षता बरतने में सफल नहीं हो सका? यह स्थिति लोकतंत्र के लिए खतरे का संकेत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement