Advertisement

UP विधानसभा उपचुनावः विपक्ष से पहले सीएम योगी शुरू करेंगे प्रचार, कल से उतरेंगे मैदान में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के बाद गुरुवार से उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार शुरू करेंगे. सीएम योगी ने बुधवार को बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार किया, कल से वे यूपी में उपचुनाव के लिए प्रचार की कमान संभालेंगे.

सीएम योगी गुरुवार से यूपी में शुरू करेंगे चुनाव प्रचार (फाइल फोटो-PTI) सीएम योगी गुरुवार से यूपी में शुरू करेंगे चुनाव प्रचार (फाइल फोटो-PTI)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • सीएम योगी कल से यूपी में शुरू करेंगे चुनाव प्रचार
  • बुलंदशहर, नौगांवा सादात, टूंडला सीट पर प्रचार करेंगे
  • यूपी में विपक्षी दल अभी प्रचार अभियान में नहीं उतरे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के बाद गुरुवार से उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार शुरू करेंगे. सीएम योगी ने बुधवार को बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार किया. अब वे कल से यूपी में उपचुनाव के लिए प्रचार की कमान संभालेंगे. 

बीजेपी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक सीएम योगी गुरुवार को बुलंदशहर, नौगांवा सादात और टूंडला सीट पर प्रचार करेंगे. सीएम योगी 22 अक्टूबर से उपचुनाव के लिए प्रचार शुरू करने जा रहे हैं लेकिन विपक्षी दल अभी इस अभियान में नहीं उतरे हैं. विपक्षी दलों के नेताओं ने अभी चुनाव प्रचार शुरू नहीं किया है. 

Advertisement

बहरहाल, उत्तर प्रदेश विधानसभा की 8 रिक्त सीटों में से 7 सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें घाटमपुर, मल्हनी, बुलंशहर, टूंडला, देवरिया, बांगरमऊ और नौगावां सादात विधानसभा सीट शामिल है. अब्दुल्ला आजम की सदस्यता निरस्त होने के कारण रिक्त हुई सीट पर चुनाव नहीं हो रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV

यूपी की जिन सात सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से छह सीटें बीजेपी के पास और जौनपुर की मल्हनी सीट सपा के कब्जे में थी. जौनपुर की मल्हनी सीट पर जीत हासिल करना बीजेपी के लिए चुनौती है. सपा विधायक पारसनाथ यादव के निधन से खाली हुई इस सीट पर बाहुबली नेता धनंजय सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. इस सीट पर बीजेपी को कभी जीत नहीं मिली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement