UP: सरकार ने सचिवालय भत्ता बहाल करने को दी मंजूरी, जानिए हर महीने मिलेंगे कितने रुपये
अयोध्या में श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के फर्स्ट फेज के काम के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को जमीन हस्तांरित करने और इसमें लगने वाले स्टांप शुल्क की छूट को भी मंजूरी दे दी है.
उत्तरप्रदेश सरकार ने सचिवालय कर्मियों के लिए सचिवालय भत्ता बहाल करने को मंजूरी दे दी है. अब सचिवालय कर्मियों के हर महीने 650 रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक सचिवालय भत्ता अतिरिक्त मिलेगा. सरकार ने ये फैसले कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में लिए हैं. इसके अलावा अयोध्या में श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के फर्स्ट फेज के काम के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को जमीन हस्तांरित करने और इसमें लगने वाले स्टांप शुल्क की छूट को भी मंजूरी दे दी है.
Advertisement
ये भी फैसले लिए गए...
अंत्योदय कार्ड धारकों को अगले 3 महीने जनवरी फरवरी और मार्च के 3 किलो चीनी एक साथ निशुल्क मिलेगी.
कासगंज के सोरो मेले को प्रदेश स्तरीय मेले का दर्जा दिया गया. अब सरकार सोरो मेले के आयोजन का खर्च उठाएगी.
प्रदेश के 28 लाख राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों कैशलेस मेडिकल सुविधा देने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना लागू करने को मंजूरी दी गई.
आशा कार्यकत्री और संगिनीयों को हर माह मिलने वाली प्रतिपूर्ति राशि बढ़ाने को मंजूरी दी गई.
साल 2022-23 की आबकारी नीति को मंजूरी दी गई.
देसी मदिरा दो श्रेणियों में बांटी गई. देसी शराब के लाइसेंस फीस में कोई वृद्धि नहीं. विदेशी मदिरा, बीयर, भांग के दुकानों और मॉडल शॉप के लाइसेंस फीस में 7.5 फीसदी की वृद्धि की गई.