Advertisement

UP: कौन है कन्हैया यादव? जिसके यहां दबिश देने गई थी पुलिस और हो गई बेटी की मौत

चंदौली में हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव के घर पुलिस दबिश के दौरान मौत के मामले में पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हो गया है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन है कन्हैया यादव, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश देने गई थी?

बेटी के साथ कन्हैया यादव बेटी के साथ कन्हैया यादव
संतोष शर्मा/उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • कन्हैया यादव की बेटी की हुई है मौत
  • कन्हैया के पूरे परिवार पर दर्ज है केस

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस द्वारा दबिश के दौरान हुई मारपीट और युवती की मौत के बाद मनराजपुर मे माहौल शांत है. उधर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतका का शव परिजनों को आज सुबह सौंप दिया. इसके बाद परिजनों द्वारा वाराणसी के मणिकर्णिका घाट मृतका का अंतिम संस्कार कराया जा रहा है. 

गौरतलब है कि सैयदराजा थाने के मनराज पुर गांव के रहने वाले कन्हैया यादव के घर रविवार को शाम 4 बजे के आसपास सैयादराजा की पुलिस दबिश देने गई थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस दौरान घर में मौजूद निशा और गुंजा नाम की दो बहनों के साथ मारपीट की, जिसमें निशा की मौत हो गई. 

Advertisement

आइए जानते हैं कि आखिर कौन है कन्हैया यादव, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश देने गई थी?

सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव के रहने वाले कन्हैया यादव बालू का कारोबारी है. ऐसी भी चर्चा है कि कन्हैया यादव खनन माफियाओं से सांठगांठ कर बालू का अवैध कारोबार भी करता था. कन्हैया यादव का पुराना आपराधिक इतिहास है. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे की न सिर्फ कन्हैया यादव बल्कि उसके परिवार के सभी सदस्यों के खिलाफ अलग-अलग मामलो मे मुक़दमे दर्ज हैं.

कन्हैया यादव, उसके बेटे विजय यादव, दूसरे बेटे दीपनारायण और दोनों बेटियों गुंजा और निशा यादव उर्फ गुड़िया यादव के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. कन्हैया यादव और उसके दोनों बेटों के खिलाफ गुंडा एक्ट के साथ कई संगीन धाराओं मे मामले दर्ज हैं.

सैयदराजा थाना के मनराजपुर के रहने वाले विजय यादव पुत्र लोकई यादव के खिलाफ सन 2013 से लेकर 2021 तक बिजली चोरी और गुंडा एक्ट सहित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. 2013 में इसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 44/ 2013 धारा 504 के तहत सैयद राजा थाने में मुकदमा दर्ज. 2014 में मुकदमा अपराध संख्या 63/ 2014 में धारा 10जी के तहत मुकदमा दर्ज है. सन 2018 में  विद्युत अधिनियम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. कन्हैया यादव के खिलाफ 2020 में भी कई मुकदमे दर्ज किए गए.वही जनवरी 2021 में इसके खिलाफ यूपी गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी गई थी.

Advertisement

कन्हैया यादव के बेटे विजय यादव के खिलाफ गुंडा एक्ट सहित तीन मामले दर्ज हैं. कन्हैया यादव के दूसरे बेटे दीप नारायण यादव के खिलाफ सैयदराजा थाना मे यूपी गुंडा एक्ट सहित कुल 3 मामले दर्ज हैं. 

खास बात यह है कि इस मामले में कन्हैया यादव की जिस बेटी गुड़िया उर्फ़ निशा की मौत हुई हैं. उसके खिलाफ भी सैयदराजा थाना मे मुकदमा दर्ज है.

वहीं कन्हैया यादव की दूसरी बेटी गुंजा यादव के खिलाफ सन 2020 में मुकदमा अपराध संख्या 204/2020 धारा 147/148/149/ 332/ 353/504/ 506 और 336 सैयदराजा थाने में मामला दर्ज है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement