Advertisement

यूपी: लैपटॉप, स्मार्टफोन के बाद अब CM अखिलेश ने लॉन्च किया 'समाजवादी नमक'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को समाजवादी नमक लॉन्च किया. अखिलेश सरकार का दावा है कि इस योजना के जरिए गरीब तबके के लोगों को आयोडीन युक्त नमक मुहैया कराया जा सकेगा.

यूपी के सीएम अखिलेश यादव यूपी के सीएम अखिलेश यादव
संदीप कुमार सिंह
  • लखनऊ,
  • 25 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को समाजवादी नमक लॉन्च किया. अखिलेश सरकार का दावा है कि इस योजना के जरिए गरीब तबके के लोगों को आयोडीन युक्त नमक मुहैया कराया जा सकेगा.

इससे पहले यूपी में अखिलेश सरकार समाजवादी पेंशन, समाजवादी लैपटॉप, समाजवादी स्मार्टफोन, समाजवादी एंबुलेंस ला चुकी है.

10 जिलों में पायलेट प्रोजेक्‍ट
शुरुआत में उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में नमक वितरण के इस कार्यक्रम को लॉन्च किया गया है. इसके तहत लोगों को आयरन और आयोडीन युक्त नमक मुहैया कराया जाएगा. इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि 'हमारी सरकार लगातार अच्‍छे कामों की कोशिश कर रही है. आपका और आने वाली पीढ़ी का स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर हो, ये हमारी सरकार की जिम्‍मेदारी है. समाजवादियों की कोशिश होगी कि यूपी के लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य और उनकी शिक्षा बेहतर हो.'

Advertisement

इन 10 जिलों में बांटा जा रहा नमक
10 जिलों लखनऊ, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, फैजाबाद, संतकबीरनगर, मऊ में 60 हजार मीट्रिक टन नमक बांटा जाएगा.

नोटबंदी को लेकर साधा निशाना
इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने नोटबंदी के फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब तबका हुआ है. लोग चुनाव में इस सरकार को जवाब देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement