Advertisement

कैराना पर अख‍िलेश ने BJP को घेरा, कहा- यह चुनाव के कारण बदनाम करने की साजिश

सीएम अख‍िलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी समाज को बांटना चाहती है और यह सब यूपी को बदनाम करने की साजिश है.

यूपी के सीएम अखि‍लेश यादव यूपी के सीएम अखि‍लेश यादव
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कैराना से हिंदुओं के पलायन के मुद्दे पर विपक्ष को दो टूक जवाब दिया है. सीएम ने आरोप लगाया कि बीजेपी मामले का राजनीतिकरण कर रही है. यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि आगे विधानसभा चुनाव हैं, इसलिए ऐसा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने पलायन के पीछे रोजगार को मुख्य वजह बताया.

पढ़ि‍ए, क्या-कुछ कहा अखि‍लेश यादव ने-

Advertisement

1. कैराना मामले का राजनीतिकरण हो रहा है.

2. कैराना से सालों पहले रोजगार के लिए पलायन हो रहा है.

3. मैंने बीजेपी की लिस्‍ट की जांच की है.

4. बीजेपी समाज को बांटना चाहती है.

5. यूपी को बदनाम करने की साजिश हो रही है.

6. चुनाव का समय आ रहा है, इसलिए ऐसा किया जा रहा है.

7. आर्थिक हालात सुधारने और अपने विकास के लिए लोग पलायन कर रहे हैं.

8. बीजेपी यूपी की छवि बिगाड़ना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement