Advertisement

यूपी के गावों में आज से 18 घंटे और शहरों में 24 घंटे मिलेगी बिजली, CM अखिलेश ने शुरू की योजना

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्य के गावों में 18 घंटे और शहरों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की योजना की शुरुआत की. अखिलेश ने कहा कि उनका फोकस बिजली आपूर्ति बढ़ाने और लोगों को 24 घंटे बिजली देने पर है. इस योजना के तहत तहसीलों में 20 घंटे बिजली दी जाएगी.

यूपी के सीएम अखिलेश यादव यूपी के सीएम अखिलेश यादव
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 29 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्य के गावों में 18 घंटे और शहरों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की योजना की शुरुआत की. अखिलेश ने कहा कि उनका फोकस बिजली आपूर्ति बढ़ाने और लोगों को 24 घंटे बिजली देने पर है. इस योजना के तहत तहसीलों में 20 घंटे बिजली दी जाएगी.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिजली विभाग की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. सीएम ने यूपी को 220, 132 और 33/11 केवी का तोहफा दिया. मुख्यमंत्री ने 2000 करोड़ रुपये के 200 सब स्टेशन का उद्धघाटन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के नए स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर भवन का उद्घाटन किया.

Advertisement

इस मौके पर अखिलेश बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला करने से भी नहीं चूके और कहा कि हम विकास की बात करते हैं और पीएम आते हैं नारा देकर चले जाते हैं.

इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि पेटीएम के सीईओ जाम की वजह से रिक्शे से आए, मैंने रिक्शा सहित उनको स्वागत घर से निकल कर किया, रिक्शा वाले का नाम पूछा तो बताया कि मनिराम राम है, जो किराए पर रिक्शा चला रहा था, हमने तय किया कि आज इसको मालिक बनाया जाए, और रात तक रिक्शा का मालिक बना कर भेजा, मनिराम राम ने कहा कि अपने रिक्शे से अपने घर चला गया 100 km अपने गांव चला गया, तो ये समाजवादी सरकार है. एक उदाहरण नहीं मैं कई दे सकता हूँ, सोचों उस रिक्शे वाले का इतना हौसला है तो समाजवादियों का कितना हौसला होगा, मनीराम के पत्नी का नाम हमारी बुआ से मिलता जुलता नाम है, अगर उनको अपत्ति हो तो एफआईआर करवाए मैं उस पर करवाई करूँगा.

Advertisement

सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे एमएलसी बुक्कल नवाब ने कहा कि हमारे यहाँ का सब स्टेशन नहीं चल पाएगा क्योंकि यह काम ही नहीं हो रहा है, मैंने अधिकारियों से बात की और उनको आश्वासन दिया कि तय समय पर शुरू होगा लेकिन बुक्कल नवाब नहीं माने, मैंने उनसे कहा कि अगर तय समय पर शुरू होगा तो आप इस्तीफ़ा दोगे. उन्होंने कहा दे दूँगा, आज शुरू हो रहा अब उनपर निर्भर करता है कि वो क्या करते हैं.

पीएम के जय श्री राम के नारे पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि अगर काम पर विपक्ष हमारी तुलना करेंगे तो तो मैं बोल सकता हूँ काम बोलता है. पहले भाजपा के लोग भारत माता की जय लेकिन चुनाव से पहले प्रधानमंत्री जी ने क्या बोल कर स्पीच समाप्त किए, तो ये चालू और चमत्कारिक पार्टी है. सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं, मेरे साथी आर्मी में हैं, सभी ने कहा कि ऐसा सर्जिजल स्ट्राइक हमेशा होता है, ये काम है आर्मी का, तो ये लोग गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने बसपा पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले 9 साल से जो हाथी खड़ी है वो खड़ी है और जो बैठी है वो बैठी है. मैंने 24 घंटे बिजली देने का काम किया है अब विपक्ष के लोग क्या बोलेंगे. अगर कुछ बोलेंगे तो उनको 24 घंटे को बढ़ाना पड़ेगा. शैलेंद्र यादव उर्फ़ ललई- राज्य मंत्री यूपी सरकार --- जैसे गंगा के किनारे रहने वाले गंगा के पानी का महत्व नहीं जानते वैसे कुछ लोग अखिलेश यादव के बारे में भी वैसा ही सोच रहे हैं. कुछ लोग लोग पत्थर इकट्ठा कर कोहिनूर को दबाने का प्रयास करना चाह रहे हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि कोहिनूर कोहिनूर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement