Advertisement

यूनिवर्सिटी-कॉलेज परिसरों में व्यवस्था बनाने के लिए सक्रिय हुए योगी, कुलपतियों-प्राचार्यों को ल

योगी ने वि​श्वविद्यालयों के कुलपतियों और कालेजों के प्राचार्यों को लेटर लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा कि कैम्पस, विशेष रूप से छात्रावासों में अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब यूनिवर्सिटी और कॉलेज के तमाम कैम्पस में शांति-व्यवस्था बनाने की ओर सक्रिय हुए हैं. उन्होंने वि​श्वविद्यालयों के कुलपतियों और कालेजों के प्राचार्यों को लेटर लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा कि कैम्पस, विशेष रूप से छात्रावासों में अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए. यही नहीं, योगी ने स्टूडेंट्स को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देनें और पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के मूलभूत सिद्धान्तों को शामिल करने का सुझाव दिया है.

Advertisement

आतंकवादी गतिविधियों, रैगिंग एवं हिंसा की दृष्टि से विश्वविद्यालयों और कालेज परिसरों की संवेदनशीलता के परिप्रेक्ष्य में यह लेटर लिखा गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार योगी ने इस लेटर में कहा है, 'कई बार यूनिवर्सिटी या कॉलेज प्रशासन तथा विद्यार्थियों के बीच समुचित संवाद न होने के कारण विद्यार्थियों की छोटी-छोटी समस्याओं का समुचित समाधान नहीं हो पाता है और इस वजह से धरना-प्रदर्शन की स्थिति उत्पन्न होती है.' उन्होंने कहा, 'इसलिए यह आवश्यक है कि समय-समय पर विश्वविद्यालय या महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों और छात्र संगठनों के मध्य समुचित संवाद स्थापित किया जाए तथा छात्रों से जुड़े विभिन्न पहलुओं तथा समस्याओं को चिन्ह्ति कर उनका समुचित समाधान समय रहते किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय या महाविद्यालय परिसर विशेष रूप से छात्रावासों में अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए. छात्रावासों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश एवं उनके हस्तक्षेप से मुक्त रखने के लिए निगाह रखी जाए.

Advertisement

छेड़छाड़ की घटनाओं पर हो अंकुश

योगी ने अपने लेटर में लिखा है, 'यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रतिभाशाली एवं देश के उज्ज्वल भविष्य के कर्णधार छात्रों को अध्ययन में अवांछनीय तत्वों के कारण असुविधा का सामना न करना पड़े. खासतौर से देश के बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं को पर्याप्त सुरक्षा का माहौल मुहैया कराया जाए. योगी ने उल्लेख किया कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं विशेष तौर पर छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन के स्तर से कैम्पस में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराए जाएं तथा प्रशासन से समन्वय कर सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध किए जाएं.'

उन्होंने कुलपतियों तथा प्राचार्यों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण सदुपयोग करते हुए शिक्षण संस्थाओं में एक उत्कृष्ट एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का शैक्षिक वातावरण सृजित कर राष्ट्र के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

पाठ्यक्रम में हो राष्ट्रीय एकता की बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र-छात्राओं को केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे-स्टैंड-अप इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, डिजिटल इंडिया तथा स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि से भी अवगत कराया जाए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के मूलभूत सिद्धान्तों का अनुसरण करने के लिए पाठ्यक्रमों में आवश्यक बिन्दु सम्मिलित किए जाएं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement