Advertisement

UP Election: सुल्तानपुर में योगी की रैली में लगे बुलडोजर, वीडियो वायरल

सुल्तानपुर में योगी की रैली में लगे बुलडोज़र का वीडियो वायरल, योगी ने कहा कि इनको पांचों विधानसभा में भेज दें.  

रैली में लगाए 4 बुलडोज़र रैली में लगाए 4 बुलडोज़र
आलोक श्रीवास्तव/मंजीत नेगी
  • सुलतानपुर,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST
  • रैली में लगी बुलडोज़रों की कतार
  • योगी आदित्यनाथ ने कहा पांचों विधानसभा में भेज देंगे

सुल्तानपुर जिले की सुल्तानपुर विधानसभा में आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. यहां रैली में उनके लिए कुछ बुलडोज़र भी लगाए गए थे, जिनका वीडियो वायरल हो गया. 

दरअसल सुल्तानपुर की रैली में, योगी आदित्यनाथ के लिए चार बुलडोज़रों को सजा-धजा कर खड़ा किया गया था. इनके ठीक ऊपर 'बाबा का बुलडोज़र' नाम का बैनर भी लगाया गया था. बुलडोज़र की इस प्रदर्शनी ने योगी की रैली को एक अलग पहचान दे दी. योगी जब मंच पर आए, तो वह भी इन बुलडोज़रों का ज़िक्र किए बिना नहीं रह सके.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, 'हम लोगों ने एक यंत्र विकसित किया है. वह एक्स्प्रेस हाईवे भी बनाता है और माफिया अपराधियों को भी रगड़ता है. जब मैं यहां आ रहा था, तो देख रहा था कि पीछे चार-चार बुलडोज़र खड़े हैं. एक नहीं, चार-चार हैं. मुझे लगता है कि पांच विधानसभा हैं, एक-एक में भेज देंगे सबको तो अभी से संदेश दे देगा.'

 

योगी की इस रैली में बुलडोज़रों का ये प्रदर्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर जिले के कतका बाजार में अपने प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे थे, ये बुलडोज़र प्रत्याशी की तरफ से रैली में आकर्षण पैदा करने के लिहाज से लगाया गया था. योगी आदित्यनाथ भी रैली में लगे बुलडोज़रों को देखर खुश नज़र आए. गौरतलब है कि योगी सरकार में कई माफिया के मकानों पर बुलडोजर चला चुका है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement