Advertisement

CM योगी बोले- दुनियाभर में मंदी का दौर, टैक्स कटौती से निर्यात को मिलेगा बढ़ावा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को सबसे अच्छा निवेश डेस्टिनेशन बनाने की पहल का फायदा यूपी को भी होगा क्योंकि हम लोगों से सेक्टरोल पॉलिसी तैयार की है. सीएम योगी ने कहा, मार्केट सेंटीमेंट को देखें तो आजादी के बाद का यह सबसे साहसिक फैसला है. एक दिन में 7 लाख करोड़ रुपये की नई छलांग मार्केट में आई है. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 22 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

  • कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का साहसिक फैसला
  • उत्तर प्रदेश में बड़े आर्थिक निवेश की उम्मीद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि पूरी दुनिया इस वक्त आर्थिक मंदी से जूझ रही है. ऐसे में मोदी सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती कर साहसिक फैसला लिया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था  को नई ताकत मिलेगी और निर्यात में इजाफा होगा.

Advertisement

लखनऊ में आयोजित लीडरशिप डेवलपमेंट मंथन-3 कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वित्त मंत्रालय के फैसले से मंदी की मार झेल रहे उद्योगों को नई राहत मिली है. इससे नए निवेश आएंगे और मौजूदा निवेशकों को फायदा होगा.

सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के अन्य देशों की अपेक्षा भारत मे टैक्स रेट अधिक होने के चलते भारत पिछड़ जाता था. अब साउथ एशिया में सबसे आकर्षक टैक्स रेट भारत का हो गया है. यूएस, चीन ट्रेड वॉर से उपजे हालात भी भारत के लिए अवसर बनेंगे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन कंपनियों ने चीन से निकल दूसरा ठिकाना तलाशना शुरू किया है वह भारत आएंगी.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को सबसे अच्छा निवेश डेस्टिनेशन बनाने की पहल का फायदा यूपी को भी होगा क्योंकि हम लोगों से सेक्टरोल पॉलिसी तैयार की है. सीएम योगी ने कहा, मार्केट सेंटीमेंट को देखें तो आजादी के बाद का यह सबसे साहसिक फैसला है. एक दिन में 7 लाख करोड़ रुपये की नई छलांग मार्केट में आई है.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2006 से लेकर अब तक विभिन्न पॉलिसियों में जिन्होंने यूपी में निवेश किया है उन्हें भी कॉरपोरेट टैक्स की छूट का लाभ मिलेगा. नए बदलाव से ऑटो, कैपिंटल इंसेटिव इंडस्ट्री फायदे में रहेगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मंदी से डरने की जरूरत नहीं है. यूपी में बड़े आर्थिक निवेश की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement