Advertisement

CM योगी का आदेश- किसानों की उपज का भुगतान 72 घंटों के अंदर करें

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा है कि किसान की उपज में भुगतान के लिये देरी होने पर ज़िले के अधिकारी ज़िम्मेदार होंगे. सीएम ने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल-फोटो) यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल-फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST
  • CM योगी का अधिकारियों को निर्देश
  • किसानों की उपज का भुगतान 72 घंटों के अंदर करें भुगतान
  • सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए

देश में कृषि कानूनों का मुद्दा गरम है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने किसानों की उपज के लिये 72 घंटों में भुगतान करने के निर्देश दिए हैं. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा है कि किसान की उपज में भुगतान के लिये देरी होने पर ज़िले के अधिकारी ज़िम्मेदार होंगे. सीएम ने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. साथ ही साथ किसानों की उपज का भुगतान 72 घंटे के अंदर सुनिश्चित किया जाए.

Advertisement

सीएम योगी एक बैठक में अलग-अलग विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हरदम तैयार है. सीएम ने एमएसपी के अन्तर्गत धान खरीद कार्य को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए. 

इस बीच योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार अब आम लोगों पर हुए लॉकडाउन उल्‍लंघन के मुकदमे वापस लेगी. सरकार ने कुछ दिन पहले व्‍यापारियों पर लगे मुकदमे वापस लेने निर्देश दिए हैं. इस तरह प्रदेश के ढाई लाख लोगों को राहत मिलेगी.

बता दें कि लॉकडाउन उल्‍लंघन की धारा 188 के तहत पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए थे. देश में उत्‍तर प्रदेश पहला राज्‍य है, जिसने व्‍यापारियों व आम जनता पर लॉकडाउन के दौरान हुए मुकदमों को वापस लेने के निर्देश जारी किए हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement