Advertisement

मौलाना यासूब ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, कहा- जन्माष्टमी की तर्ज पर मुहर्रम के लिए भी मिले नाइट कर्फ्यू में ढील

मौलाना यासूब अब्बास ने अपने पत्र में लिखा है कि शिया समुदाय की ओर से मुहर्रम के कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जाता है. मुहर्रम के अधिकतर कार्यक्रम रात के समय ही होते हैं.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST
  • ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव ने सीएम को लिखी चिट्ठी
  • कहा- रात के समय होते हैं अधिकतर कार्यक्रम, चेहलुम के जुलूस की भी मिले अनुमति

यूपी सरकार ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के लिए जन्माष्टमी के दिन नाइट कर्फ्यू में ढील दी थी. अब मुहर्रम को लेकर इसी तरह की मांग शुरू हो गई है. ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद साएम मेंहदी नकवी और राष्ट्रीय सचिव मौलाना यासून अब्बास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मुहर्रम के लिए भी इसी तरह की ढील देने की अपील की है.

Advertisement

मौलाना यासूब अब्बास ने अपने पत्र में लिखा है कि शिया समुदाय की ओर से मुहर्रम के कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जाता है. उन्होंने सीएम को लिखी चिट्ठी में ये भी लिखा है कि मुहर्रम के अधिकतर कार्यक्रम रात के समय ही होते हैं. आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुहर्रम के दौरान रात के समय होने वाले कार्यक्रमों के लिए नाइट कर्फ्यू में ढील देने से संबंधित आदेश जारी करने की अपील की है.

उन्होंने साथ ही चेहलुम के जुलूस निकालने की अनुमति देने की मांग भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में की है. मौलाना यासूब अब्बास और सैय्यद साएम मेंहदी नकवी की ओर से लिखे गए पत्र में यह कहा गया है कि चेहलुम के जुलूस 28 सितंबर को निकलने हैं. चेहलुम के जुलूस निकालने की अनुमति दी जाए. गौरतलब है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यूपी सरकार ने नाइट कर्फ्यू में ढील दी थी.

Advertisement

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी की आधी रात यानी ठीक 12 बजे मनाया जाता है. नाइट कर्फ्यू में ढील न दिए जाने की स्थिति में भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्योत्सव के जश्न में खलल पड़ सकती थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement