Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ के मेरठ दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, ये तैयारियां

10 मई 1857 को मेरठ के सदर चौक से फिरंगियों के खिलाफ आजादी का बिगुल बजा था. इस दिन को स्मरण करने के लिए सीएम योगी का 10 मई को मेरठ का दौरा है. इसलिए पूरा प्रशासनिक अमला सीएम के स्वागत की तैयारियों में जुट गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • 10 मई को क्रांति दिवस में शिरकत करेंगे सीएम योगी
  • विक्टोरिया पार्क में करेंगे शहीदों को नमन
  • रैपिड रेल परियोजना का करेंगे निरीक्षण

यूपी के मेरठ में मंगलवार (10 मई) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं. दौरे को लेकर जिले में जोरदार तैयारियां चल रही हैं. सीएम के विजिट रूट को साफ-सुथरा बनाने के लिए अफसरों की टीम जुटी है. इस बीच अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम की टीम ने कई जगहों पर बुलडोजर चलाया.

दरअसल, मेरठ में मुख्यमंत्री स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में शहीदों को नमन करने जाएंगे. इसलिए अफसरों ने संग्रहालय के सामने की सड़क बनाने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम बनने के बाद मंगलवार को पहली बार मेरठ आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी मेरठ आए थे. तब पीएम ने यहां स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में शहीदों को नमन किया था. इस समय सीएम योगी भी पहुंचे थे. 

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी का ऐसा होगा प्रोग्राम

- सीएम योगी स्मरण करते हुए मेरठ में शहीदों की स्थली पर फूल अर्पित करेंगे. स्वतंत्रता संग्रहालय और विक्टोरिया पार्क मैदान जाकर शहीदों को नमन करेंगे.

- ट्रांजिट हॉस्टल के काम को देखेंगे. इसके बाद 1857 विद्रोह के नायक शहीद धनसिंह कोतवाल गुर्जर चौक में जाकर माल्यार्पण करेंगे.

- पुलिस लाइन के बाद सीएम कोतवाल धनसिंह गुर्जर चौक के बाद कमिश्नर आवास चौराहा होते हुए नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे इंटीग्रेटेड यातायात मैनेजमेंट सिस्टम का निरीक्षण करेंगे.

- आयुक्त सभागार में मेरठ के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे.

बैठक के बाद सीएम रैपिड रेल परियोजना और मेट्रो का काम देखेंगे. उनके स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे. रैपिड और मेट्रो के कॉरिडोर को देखने के बाद सीएम शाम को राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में जाकर शहीद स्तंभ पर नमन करेंगे. इसके बाद अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि देंगे. फिर मुख्यमंत्री गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ जाएंगे. 

Advertisement

इस पर मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि तैयारियां पूरी जोर-शोर से की जा रही है. साथ ही मुख्यमंत्री जी को मेरठ में सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement