Advertisement

मंत्रियों की नाराजगी के बीच योगी की नसीहत- 'अपने स्टाफ पर आंख मूंद कर भरोसा न करें मिनिस्टर'

उत्तर प्रदेश में कई मंत्रियों की नाराजगी की खबर के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को नसीहत दे डाली. योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों से साफ कर दिया है कि वे अपने स्टाफ पर आंख मूंद कर भरोसा न करें. दरअसल, चर्चा है कि योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक और जितिन प्रसाद नाराज चल रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • PWD विभाग में तबादलों में गड़बड़ी के बाद योगी की नसीहत
  • योगी ने मंत्रियों से कहा- अपने स्टाफ पर नजर रखें

उत्तर प्रदेश में तबादलों में गड़बड़ी और मंत्रियों की नाराजगी की खबर के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को नसीहत दे डाली. योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों से साफ कर दिया है कि वे अपने स्टाफ पर आंख मूंद कर भरोसा न करें. दरअसल, चर्चा है कि योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक और जितिन प्रसाद नाराज चल रहे हैं. 

Advertisement

 


दरअसल, लोक निर्माण विभाग में तबादलों में भ्रष्टाचार पर अफसरों पर कार्रवाई करने के बाद सीएम योगी ने मंत्रियों से कहा है कि वे अपने दफ्तर और निजी स्टाफ पर आंख मूंद कर भरोसा न करें. उन्होंने कहा, कि अपने दफ्तर और स्टाफ पर नजर रखें. मंत्री इस बात पर भी ध्यान दें कि उनका स्टाफ क्या कर रहा है. सीएम योगी ने मंगलवार को लोकभवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में यह नसीहत दी. सीएम योगी ने मीटिंग में साफ कर दिया कि भ्रष्टाचार और अनियमितता की एक भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंत्री इमानदारी और पारदर्शिता से काम करें. 

क्या है मामला?

दरअसल, यूपी में डॉक्टरों के तबादलों और लोक निर्माण विभाग में तबादलों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था. इसके बाद योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के विशेष कार्याधिकारी ओएसडी अनिल कुमार पांडे को हटा दिया गया था. इसके अलावा PWD के पांच अफसरों-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था. 

Advertisement

कार्रवाई से नाराज जितिन प्रसाद

खबर है कि इस कार्रवाई से जितिन प्रसाद नाराज हैं. हालांकि, उनकी नाराजगी खुलकर सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि जितिन प्रसाद आज दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करेंगे. माना ये जा रहा है कि तबादलों पर कार्रवाई और जांच को लेकर जितिन प्रसाद अमित शाह के सामने अपनी बात रख सकते हैं. इसे लेकर उन्होंने मंगलवार को योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. 

इसके अलावा योगी सरकार के एक और मंत्री दिनेश खटीक भी नाराज हैं. उनसे कल से संपर्क नहीं हो पा रहा है. चर्चा है कि उन्होंने सरकारी गाड़ी और सुरक्षा छोड़ दी है. साथ ही अपने फोन भी बंद कर लिए. हालांकि, सरकार की तरफ से इससे इंकार कर दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement