Advertisement

50 से ज्यादा संत, 60 उद्योगपति... सीएम योगी के शपथ ग्रहण की ये है गेस्ट लिस्ट

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च यानी आज दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है. योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे होगा. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल होंगे.

योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह आज (फाइल फोटो) योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह आज (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST
  • सीएम योगी का शपथ ग्रहण आज
  • पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत तमाम नेता होंगे शामिल

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च यानी आज दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे होगा. शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे. 

Advertisement

इतना ही नहीं यूपी के सभी विपक्षी नेताओं को शपथ ग्रहण का न्योता भेजा गया. योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती को शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने का निमंत्रण दिया. इसके अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी को भी न्योता दिया गया है. हालांकि, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और अखिलेश यादव शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे.

संतों को भेजा गया न्योता

बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण में अयोध्या, मथुरा और काशी समेत देशभर से 50 से ज्यादा संतों को योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर न्योता दिया है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी सदस्यों को भी न्योता दिया गया है. 

60 उद्योगपतियों को भेजा गया न्योता

मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा समेत करीब 60 उद्योगपतियों को न्योता भेजा गया है. इसके अलावा योग गुरु बाबा रामदेव, कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर का नाम भी लिस्ट में शामिल है. इकाना स्टेडियम में 50,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. सुरक्षा के लिए 8000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. 
 
ये बीजेपी नेता होंगे शामिल

इस शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से करीब 45 हजार बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के विस्तारक और दूसरे राज्यों के प्रवासी कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement