Advertisement

CM योगी ने कहा- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं, लखीमपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प में अबतक 8 लोगों की मौत हो गई है. विवाद बढ़ने के बाद वहां इंटरनेट  सेवा भी रोक दी गई है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर बयान जारी किया है.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो) उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST
  • लखीमपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद
  • सीएम योगी बोले- दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प में अबतक 8 लोगों की मौत हो गई है. विवाद बढ़ने के बाद वहां इंटरनेट  सेवा भी रोक दी गई है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर बयान जारी किया है. सीएम योगी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार इस घटना के कारणों के तह में जाएगी तथा घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेगी. मौके पर मौजूद आला अधिकारी स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं.

घटना में लिप्त जो भी जिम्मेदार होगा, सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी. क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि वे अपने घरों पर ही रहें और किसी के बहकावे में न आएं, मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें. किसी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच तथा कार्यवाही का इंतजार करें.

इसपर भी क्लिक करें- लखीमपुर खीरी: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बोले- घटनास्थल पर ना मैं मौजूद था और ना ही मेरा बेटा, मेरे ड्राइवर से की गई मारपीट
 

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में भारी बवाल हो गया है. किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प में अबतक कुल 8 लोगों के मारे जाने की खबर है. मारे गए लोगों में चार किसान व चार बीजेपी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. घटना के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement