Advertisement

6 मंत्रालयों के साथ बैठक करेंगे CM योगी, 24 घंटे बिजली पर होगा विचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन में हैं और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. 3 अप्रैल से ही उन्होंने सभी अधिकारियों से उनके एक्शन प्लॉन के मुताबिक पॉवरप्वाइंट प्रेजेंटेशन ले रहे हैं. अब गुरुवार को भी योगी आदित्यनाथ कई मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

एक्शन में योगी सरकार एक्शन में योगी सरकार
शिवपूजन झा
  • लखनऊ,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन में हैं और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. 3 अप्रैल से ही उन्होंने सभी अधिकारियों से उनके एक्शन प्लॉन के मुताबिक पॉवरप्वाइंट प्रेजेंटेशन ले रहे हैं. अब गुरुवार को भी योगी आदित्यनाथ कई मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

6 मंत्रालयों के साथ बैठक
योगी आदित्यनाथ गुरुवार को 6 मंत्रालयों के अधिकारियों से पॉवरप्वाइंट प्रेजेंटेशन लेंगे. इनमें लघु उघोग, खादी ग्रामोद्योग और बिजली विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. बीजेपी का वादा पूरे राज्य में 24 घंटे बिजली देने का है, जिस पर वह लगातार काम करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

था चुनावी वादा
24 घंटे बिजली के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरी बीजेपी ने चुनाव प्रचार के समय समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने अखिलेश यादव सरकार पर आरोप लगाया था कि उनकी सरकार कब्रिस्तान में बिजली देती है पर श्मशान में नहीं. जिसके बाद इस बयान पर काफी बवाल मचा था.

शराब के मुद्दे पर एक्शन
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के हाइवे के आस-पास 500 मीटर के इलाके में शराब की दुकान ना होने के आदेश को लेकर राज्य सरकार अब सख्ती बरतेगी. राज्य सरकार की ओर से एक फ्लाइंग स्कवायड पूरे प्रदेश में घूम कर जायजा लेगी और इनकी तलाशी लेगी. इस टीम में एसडीएम, सीओ समेत कई अधिकारी शामिल होंगे. योगी सरकार गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में मीट ट्रेडर्स के लाइसेंस रिन्यू करवाने को लेकर अपना जवाब भी दायर करेगी.

Advertisement

इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ कई अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. बुधवार को उन्होंने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सरकारी डॉक्टरों को निजी प्रैक्टिस ना करने की चेतावनी भी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement