Advertisement

कल अयोध्या का दौरा करेंगे CM योगी, रामलला के दर्शन के बाद विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

सीएम योगी रविवार को 1 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. यहां वे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. वे दशरथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे. साथ ही यहां बन रहे ऑक्सीजन प्लांट की भी समीक्षा करेंगे. वे कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेंगे.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-आजतक) यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-आजतक)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • तीसरी लहर से पहले की तैयारियों का जायजा लेंगे योगी
  • राम मंदिर निर्माण के कार्यों की भी करेंगे समीक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या दौरे पर जाएंगे. सीएम योगी रामलला के दर्शन करेंगे. इसके बाद वे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. सीएम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या दौरे को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि अगस्त के आखिर में राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश के दौरे पर आएंगे, इस दौरान वे अयोध्या में रामलला के दर्शन भी करेंगे. 

Advertisement

सीएम योगी रविवार को 1 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. यहां वे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. वे दशरथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे. साथ ही यहां बन रहे ऑक्सीजन प्लांट की भी समीक्षा करेंगे. वे कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि वाले स्थान पर जाकर मंदिर निर्माण का निरीक्षण करेंगे. योगी करीब 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे.

बसपा के सम्मेलन के दौरे के तुरंत बाद योगी का दौरा

सीएम योगी का दौरा बसपा के सम्मेलन के तुरंत बाद हो रहा है. बता दें कि शुक्रवार को बसपा ने अयोध्या में 'प्रबुद्ध वर्ग संवाद सुरक्षा सम्मान विचार गोष्ठी' का आयोजन किया था. बसपा ब्राह्मण समाज को साथ लाने के लिए इन सम्मेलनों का आयोजन कर रही है. अयोध्या से बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, बीजेपी में ब्राह्मण सिर्फ गुलदस्ता भेंट करने के लिए रखे गए हैं.

Advertisement

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इस सम्मेलन के दूसरे चरण का आगाज मथुरा, तीसरे चरण का वाराणसी, चौथे चरण का चित्रकूट और पांचवें चरण का बुद्ध की भूमि से होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement