Advertisement

पॉलीटेक्निक छात्रों की भाषा पर पकड़ मजबूत कराएगी योगी सरकार, 10 जिलों में स्थापित होंगे लैंग्वेज लैब

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 10 जिलों में स्थापित पॉलीटेक्निक संस्थानों में 'लैंग्वेज लैब' की स्थापना के लिए 175 लाख रुपये की मंजूरी दी है.

सीएम योगी. सीएम योगी.
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST
  • लैंग्वेज लैब खोलने के लिए 175 लाख रुपये की मंजूरी
  • 10 जिलों में खुलेंगे लैंग्वेज लैब

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पॉलीटेक्निक के छात्रों की भाषा पर पकड़ मजबूत कराने की तैयारी में है. योगी सरकार ने सूबे के दस जिलों के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में लैंग्वेज लैब खोलने के लिए 175 लाख रुपये की मंजूरी दी है.

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 10 जिलों में स्थापित पॉलीटेक्निक संस्थानों में 'लैंग्वेज लैब' की स्थापना के लिए 175 लाख रुपये की मंजूरी दी है. इनमें राजकीय पॉलीटेक्निक इटावा, संजय गांधी पॉलीटेक्निक अमेठी, सावित्रीबाई फुले राजकीय पॉलीटेक्निक, आजमगढ़  कानपुर देहात, कौशाम्बी, श्रावस्ती, शामली, कुशीनगर, संतकबीरनगर और कासगंज में स्थापित एमएमआईटी शामिल हैं.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

बताया जा रहा है कि लैब का सर्वाधिक लाभ छात्राओं को नौकरी में मिलेगा. अक्सर कम्युनिकेशन स्किल मजबूत न होने के चलते विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की कमी देखी जाती है. ऐसे में इस लैब से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा. लैंग्वेज लैब में छात्र भाषा पर अपनी पकड़ आसानी से मजबूत बना सकेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement