Advertisement

UP: कोविड से राहत के लिए राशन कार्ड धारकों को तीन महीने तक राशन मुफ्त, योगी सरकार का फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिये सभी राशन कार्ड धारकों को 3 माह की अवधि तक राशन मुफ्त देने का फैसला लिया है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यह फैसला लिया है. (फाइल फोटो) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यह फैसला लिया है. (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST
  • तीन महीने मुफ्त राशन देने का योगी सरकार का फैसला
  • पात्र लोगों के बनेंगे राशनकार्ड, उन्हें भी मिलेगा राशन
  • कोरोना से राहत के लिए योगी सरकार का फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिये सभी राशन कार्ड धारकों को 3 माह की अवधि तक राशन मुफ्त देने का फैसला लिया है.

योगी सरकार ने फैसला लिया है कि जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं. अभियान चलाकर उनके भी राशन कार्ड बनाए जाएंगे और उन्हें तत्काल राशन उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने नई सूचना सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को भेज दी है. निर्णय के अनुपालन में सभी राशन कार्ड धारकों को 03 माह (जून, जुलाई एवं अगस्त, 2021 ) का राशन निशुल्क दिया जाना है. भारत सरकार द्वारा निर्गत SDRF की गाइडलाइन के अन्तर्गत उक्त व्यय अनुमन्य नहीं है.

वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में  खाद्य एवं रसद विभाग को पहले ही अतिरिक्त बजट आवंटित किया जा चुका है. ऐसे में सभी राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण खाद्य एवं रसद विभाग को आवंटित विभागीय बजट से किया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2021-22 में वितरण की प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा अलग से जारी किए जायेंगे.

सभी राशन कार्ड धारकों को खाद्य एवं रसद विभाग के Public Distribution System के माध्यम से 03 माह (जून, जुलाई एवं अगस्त, 2021 ) का निशुल्क राशन उपलब्ध कराने के साथ ही जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें अभियान चलाकर बनवाते हुए उन्हें भी तत्काल निशुल्क राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement