Advertisement

'हम लोहिया के आदर्शों पर चलते हैं तो तारीफ तो होगी', सीएम योगी के बयान पर बोले शिवपाल

विधानसभा में सीएम योगी ने शिवपाल यादव की तारीफ की थी, जिसके बाद अब शिवपाल यादव ने पहली बार कहा है कि वो लोहिया और अन्य महापुरुषों केे आदर्शों पर चलते हैं, इसलिए उनकी तारीफ तो होगी ही.

शिवपाल सिंह यादव (फाइल फोटो) शिवपाल सिंह यादव (फाइल फोटो)
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • सीएम योगी ने की थी शिवपाल की तारीफ
  • शिवपाल यादव ने अब दिया है जवाब

यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को लोहिया को पढ़ने की नसीहत दी थी. वहीं उन्होंने शिवपाल सिंह यादव की तारीफ भी की थी. सीएम योगी की सदन में तारीफ पर आज शिवपाल ने कहा कि वो लोहिया के आदर्शों पर चलते हैं तो ऐसे में तारीफ तो होगी ही. 
हालांकि सपा अध्यक्ष अखिलेश ने सदन में सीएम योगी की ओर संकेत करते हुए कहा था कि उनके चाचा सबके चाचा कैसे हो गए? इस पर शिवपाल ने कहा कि सब चाचा कहकर सम्मान दे रहे हैं. ये खुशी की बात है. 

Advertisement

सदन के चाचा पर शिवपाल का बयान 

आजतक से बात करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि लोहिया जी और सभी समाजवादी महापुरुषों का जन्मदिन और पुण्यतिथि हम कार्यालय में मनाते हैं. इन सभी महापुरुषों पर हम काम करते हैं. उनके समाजवाद पर चलते हैं. इसलिए उनकी तारीफ तो होगी ही. हम लोग लोहिया जी के आदर्श और विचारों पर चलने वाले लोग हैं. उनकी विरासत को और आगे बढ़ाएंगे. 

सीएम ने अखिलेश को दी थी सलाह 

बता दें कि सदन में सीएम योगी ने विपक्ष के नेता अखिलेश यादव की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि आपके काम से आपकी पहचान होती है. जब समाजवाद की बात होती है तो लोहिया जी की बात होती है. लेकिन अब तो लोहिया जी पर कभी-कभी शिवपाल जी की ही लेखनी पढ़ने को मिलती है. सीएम योगी ने अखिलेश से कहा था कि आपको लोहिया जी को पढ़ना चाहिए. 

Advertisement

चाचा की चर्चा में राजभर का बयान 

इस दौरान अखिलेश यादव ने शिवपाल का बिना नाम लिए कहा, ' अभी तक वो मेरे चाचा थे लेकिन अब वो नेता सदन के भी चाचा हो गए हैं'. इस चाचा की चर्चा में सपा के सहयोगी दल के नेता ओपी राजभर का कहना है, 'अगर चाचा अगर उम्रदराज हैं तो वह किसी के भी चाचा हो सकते हैं इसमें कैसी आपत्ति है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement