Advertisement

UP: हफ्ते में पांच दिन खुलेंगी दुकानें, वीकेंड लॉकडाउन, जानें कोरोना कर्फ्यू में क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद

UP Corona Curfew Update: यूपी में कोरोना कर्फ्यू को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जिन जिलों में 600 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं, वहां कोई ढील नहीं दी जाएगी. जबकि 600 से कम एक्टिव केस वाले ज़िलों में सुबह 7 से शाम 7 तक बाज़ार खुलेंगे. वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा. ​​​​​​

यूपी में कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन जारी यूपी में कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन जारी
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ ,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • यूपी में कोरोना कर्फ्यू में ढील
  • लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी
  • शर्तों के साथ सुबह 7 से शाम 7 तक बाज़ार खुलेंगे

Uttar Pradesh Lockdown Guidelines: यूपी में 20 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में ढील दी गई है. कोरोना कर्फ्यू में ये ढील 1 जून से लागू होगी. प्रदेश में अब सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक 5 दिन दुकानें खोली जा सकेंगी. शनिवार और रविवार को पूरे यूपी में वीकेंड लॉकडाउन रहेगा. कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन के मुताबिक, जिन जिलों में 600 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं, वहां कोई ढील नहीं दी जायेगी. 600 से कम केस वाले ज़िलों में ही ढील होगी. 

Advertisement

इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील नहीं

नई गाइडलाइन के मुताबिक, लखनऊ समेत 20 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में कोई छूट नहीं मिलेगी. लखनऊ के अलावा ये जिले हैं- मेरठ, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली, देवरिया, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, बुलंदशहर, जौनपुर और सोनभद्र. इन जिलों में पहले की तरह स्कूल, कोचिंग, सिनेमा, मॉल, जिम आदि सब बंद रहेंगे. गौरतलब है कि इन जिलों में 600 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं, इसलिए यहां छूट नहीं दी गई है, बाकी जगह कर्फ्यू में ढील है. 

क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद? 

1. प्रदेश में सप्ताह में 5 दिन दुकानें सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. कंटेनमेंट जोन में नहीं होगी इजाजत. शनिवार व रविवार साप्ताहिक बंदी रहेगी. 

2.  कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे और उसमें 50% कर्मी ही रहेंगे. 

Advertisement

3. निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे. 

4.  औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे. सब्जी मंडियां भी पहले की तरह खुली रहेंगी. प्रत्येक सब्जी मंडी स्थल में कोविड नियमों के पालन करने की अनिवार्यता होगी. 

5. स्कूल-कॉलेज तथा शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. 

6. रेस्टोरेंट्स में केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी. 

7. धर्म स्थलों के अंदर एक बार में 5 से अधिक श्रद्धालु के जाने की इजाजत होगी. 

8. अंडे मांस और मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान अथवा ढककर खोलने की अनुमति होगी.  

9. पूरे प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र एवं राशन की दुकानें खुली रहेंगी. 

10. कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम, स्विमिंग पूल, क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूरी तरह से बंद रहेंगे. माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन क्लास विभागीय फ़ैसले के आधार पर चल सकेंगे.

इधर, पार्टी ने जो कोरोना के दौरान हेल्प डेस्क बनाया था, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष उसकी समीक्षा करेंगे. हेल्प डेस्क से सभी बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इससे जोड़ा गया है, हर जिले में पार्टी का हेल्प डेस्क काम कर रहा था. इसके अलावा बीएल संतोष चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से भी मुलाकात करेंगे और कोरोना से जुड़े सभी विषयों पर अपडेट लेंगे. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement