Advertisement

यूपी में 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 265 मौतें, 32993 नए संक्रमित

बीते 24 घंटे में यूपी में रिकॉर्ड मौतें दर्ज की गई हैं. सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 265 मरीजों की जान गई है जिसके चलते सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11678 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना 32993 नए मामले सामने आए हैं.

यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो- PTI) यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो- PTI)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST
  • कोरोना के 32993 नए केस
  • लखनऊ में 4437 नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले थमते नजर नहीं आ रहे है. बीते 24 घंटे में यूपी में रिकॉर्ड मौतें दर्ज की गई हैं. सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 265 मरीजों की जान गई है जिसके चलते सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11678 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना 32993 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement

सबसे ज्यादा लखनऊ में 4437 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 306458 हो गई है. बीते 24 घंटे में लखनऊ में 39, कानपुर में 15 और प्रयागराज में 13 और वाराणसी में भी 13 मौतें हुई हैं.पिछले 24 घंटे में नोएडा में 971 कोरोना पॉजिटिव केस जबकि 12 लोगों की मौत हुई है, वहीं, गाजियाबाद में 1068 कोरोना पॉजिटिव जबकि 15 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं.

UP Corona Updates

शिप्रा सन सिटी को किया गया सील

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में पॉश सोसायटी शिप्रा सन सिटी को सील किया गया है. लगातार लोगों के संक्रमित होने के चलते यह फैसला लिया गया. यह अबतक 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.

डॉ.महेश शर्मा ने जारी किया वीडियो संदेश

नोएडावासियों का गुस्सा बढ़ता देख गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आज मानवतावाद जिस तरह का संकट आया है. उसमें हमारा चिंतित होना स्वाभाविक है. डॉक्टर की सलाह का पालन करते हुए आप लोग होम आइसोलेशन में ठीक होने की कोशिश करें. अनावश्यक रूप से अस्पताल में भर्ती, रेमडेसिवीर इंजेक्शन की दौड़ में ना दौड़े,  ऑक्सीजन सिचुरेशन 90% अधिक होने पर घर पर ही इलाज संभव है और ऑक्सीजन की जरूरत कब, कितनी, किसको है यह डॉक्टर को छोड़ दें. उन्होंने कहा कि  रेमडेसिवीर इंजेक्शन कोई रामबाण नहीं है,  अस्पताल आईसीयू वेंटीलेटर सीमा सीमित है. इस मजबूरी को समझने की कोशिश करें.  आरटीपीसीआर टेस्ट बार-बार ना करायें. कोरोना से लड़ाई में हमें संयम और सतर्कता के साथ काम करना होगा तभी हम इस लड़ाई को जीत पाएंगे.

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा पीजीआई में भर्ती

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार को पीजीआई में भर्ती हुए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह होम आइसोलेशन में थे. मंगलवार देर दोपहर तबीयत बिगड़ने पर वह पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती हुए. आईसीयू में भर्ती डिप्टी सीएम का सिटी स्कैन और एक्सरे के साथ खून की जांच के नमूने लिए गए हैं. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

इन हॉस्पिटल के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

गाज़ियाबाद जिला प्रशासन ने इन हॉस्पिटल के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. आप सीधे संपर्क कर सकते हैं.यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी, कमल हॉस्पिटल कौशांबी, मीनाक्षी हॉस्पिटल कौशांबी, नवीन हॉस्पिटल कौशांबी 8299655252 अपर जिलाधिकारी भूअर्जन, 9958665501 अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सुपर मैक्स स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली, चंद्रा लक्ष्मी हॉस्पिटल वैशाली, पारस हॉस्पिटल वैशाली 7983099050 जिला कृषि अधिकारी, 9837026647 अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,  ली क्रेस्ट हॉस्पिटल वसुंधरा, अटलांटा हास्पिटल वसुंधरा, क्लीयर मेडी हॉस्पिटल वसुंधरा, नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल मोहननगर 9125181737 नगर मैजिस्ट्रेट, 9810978954 अपर मुख्य चिकित्साधिकारी.

हीलिंग ट्री हॉस्पिटल इंदिरापुरम, साईं संजीवनी हॉस्पिटल इंदिरापुरम, अवंतिका हॉस्पिटल इंदिरापुरम, स्पर्श हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर इंदिरापुरम, शांति गोपाल हॉस्पिटल इंदिरापुरम, एसआर हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल खोड़ा 7983183026 पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, 9810128524 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी. यशोदा हॉस्पिटल नेहरूनगर, संतोष हॉस्पिटल पुराना बस अड्डा, डिस्ट्रिक्ट कंबाइंड हॉस्पिटल संजयनगर, गायत्री हॉस्पिटल लोहियानगर, ईएसआईसी साहिबाबाद 7389262833 उपजिलाधिकारी सदर, 8802159400 अपर मुख्य चिकित्साधिकारी.

Advertisement

7:00 PM: -यूपी के ग्राम विकास मंत्री मेता सिंह ने अपने विधायक फंड से एक करोड़ रूपये की राशि प्रतापगढ़ ज़िले में कोविड के इलाज और सुविधाओं के लिये दी है.

7:20 AM: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुछ लोग अफवाह फैलाकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश के  अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, दवाइयों की कोई कमी नहीं है और ना कमी आने दी जाएगी. योगी ने कहा कि कोरोना के दौर में जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement