Advertisement

UP Corona Update: संक्रमित से ज्यादा रिकवर हो रहे लोग, ब्लैक फंगस का बढ़ रहा खतरा

उत्तर प्रदेश में लोग संक्रमित से ज्यादा रिकवर हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 7,735 नए मामले आए तो 17,668 लोग रिकवर हुए. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में भी लगातार वृद्धि हो रही है.

यूपी में कोरोना के बीच ब्लैक फंगस (सांकेतिक- रॉयटर्स) यूपी में कोरोना के बीच ब्लैक फंगस (सांकेतिक- रॉयटर्स)
अभिषेक मिश्रा/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ ,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • यूपी में कम हो रहे कोरोना केस
  • यूपी में ब्लैक फंगस का बढ़ रहा खतरा
  • 24 घंटे में कोरोना के 7,735 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से कोरोना केसों में लगातार कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 7,735 नए केस सामने आए और 172 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इसी दौरान 17,668 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए. वहीं शुक्रवार को सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्लैक फंगस को प्रदेश में महामारी घोषित कर दिया.  

Advertisement

उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के कुल 106276 एक्टिव केस हो गए हैं, जबकि कुल मौतों की संख्या 18,760 पर पहुंच गई है. प्रदेश में कुल 15,34,176 लोग रिकवर हुए हैं और कुल 1,06,276 एक्टिव केस हो गए हैं. बीते 24 घंटे में 172 मौतें हुईं, जिनमें 12 मौतें लखनऊ में और 15 वाराणसी में हुईं. 

संक्रमित से ज्यादा रिकवर हुए लोग 
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोग संक्रमित से ज्यादा रिकवर हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 7,735 नए मामले आए तो 17,668 लोग रिकवर हुए. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में भी लगातार वृद्धि हो रही है.

यूपी में वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन की बात करें तो उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव, सूचना, नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में अब तक कुल मिलाकर 1,25,00,000 लोगों को कोरोना की पहली डोज़ दी जा चुकी है और 33 लाख लोगों को दूसरी डोज़ भी दी गई है. 23 ज़िलों में 18 से 45 साल के लोगों को अब तक 8,52,000 वैक्सीन की डोज़ दी गई है. 

Advertisement

महामारी घोषित हुआ ब्लैक फंगस
उधर, कोरोना के बीच यूपी में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया. मालूम हो कि ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने वाला यूपी देश का 8वां राज्य है. लखनऊ में गुरुवार को ब्लैक फंगस से चार मरीजों की मौत हुई. जबकि दर्जनों ब्लैक फंगस के केस सामने आ रहे हैं. 

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अभी तक ब्लैक फंगस के 96 रोगी भर्ती हुए हैं. 23 रोगी पिछले 24 घंटों में भर्ती हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 6 रोगियों की सर्जरी की जा चुकी है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement