Advertisement

UP: बलिया डीएम पर जातिवादी टिप्पणी का आरोप, दलित अधिकारी ने दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंधन निदेशक राज शेखर ने कहा कि उन्हें त्यागपत्र मिला है और उन्होंने मामले में एक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • बलिया,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

  • UPSRTC के प्रबंध निदेशक को भेजा त्यागपत्र
  • बलिया के डीएम ने आरोपों का खंडन किया

बलिया के जिला अधिकारी द्वारा कथित रूप से दुर्व्यवहार और जातिवादी टिप्पणी किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बलिया के जिला अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने हालांकि, आरोप का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, सोमवार को सौंपे अपने त्यागपत्र में एआरएम बिंदु प्रसाद ने लिखा कि वह एक दलित हैं और इस कारण खंगारौत ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जातिवादी टिप्पणी की. यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक को भेजे अपने त्यागपत्र में प्रसाद ने आगे लिखा कि जिला अधिकारी ने कथित तौर पर बलिया जेल के कैदियों के स्थानांतरण के लिए 15 बसें मंगवाईं.

जिलाधिकारी पर जातिवादी टिप्पणी करने का आरोप

उन्होंने कहा कि जेल में बसें पहुंचाने के बाद वह अपने कार्यालय में वापस आ गए. इसके बाद जिला अधिकारी उनके कार्यालय में आए और उनका कॉलर पकड़कर वापस जिला जेल में ले गए. एआरएम ने अपने पत्र में कहा, 'चूंकि मैं एससी वर्ग से आता हूं, इसीलिए जिला अधिकारी ने जातिवादी टिप्पणी की. इस बात से मैं काफी अपमानित महसूस कर रहा हूं और अपना त्यागपत्र दे रहा हूं.'

Advertisement

यूपीएसआरटीसी प्रबंधन निदेशक राज शेखर ने कहा कि उन्हें प्रसाद का त्यागपत्र मिला है और उन्होंने मामले में एक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा, 'तथ्यात्मक रिपोर्ट प्राप्त होने पर मैं इस बाबत सरकार को सूचित करूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement