Advertisement

मुफ्त में हड़पना चाहते थे बकरा, हवालात पहुंच गए 'दारोगा जी'

फर्जी दारोगा बनकर दिल्ली का एक युवक यूपी के बुलंदशहर पहुंचा. युवक वर्दी का रौब दिखाकर व्यापारियों से अवैध तरीके से धन उगाही करना चाहता था. लोगों को शक हुआ तो थाने में सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने दिल्ली के युवक को किया गिरफ्तार. पुलिस ने दिल्ली के युवक को किया गिरफ्तार.
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • वर्दी का रौब दिखाकर करना चाहता था वसूली
  • लोगों को शक हुआ तो पुलिस को दी सूचना

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस की वर्दी पहनकर दिल्ली के एक युवक ने व्यापारियों पर रौब जमकर झाड़ा. युवक ने व्यापारियों से अवैध वसूली की कोशिश की. जब लोगों को उस पर शक हुआ तो पुलिस को युवक के बारे में जानकारी दी गई. पुलिस ने वर्दी पहनकर रौब झाड़ रहे फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के भजनपुरा का रहने वाला युवक बुलंदशहर के खुर्जा थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था. इस दौरान उसने बाजार में एक बकरा खरीदने का मन बनाया. वह पुलिस की वर्दी का रौब दिखाकर फ्री में ही बकरे को हड़पना चाहता था. वहीं खुर्जा नगर में उसने कई व्यापारियों को हड़काकर अवैध वसूली की कोशिश की.

Advertisement

जब लोगों को शक हो गया तो मामले की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया और थाने ले गई. पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि यह वर्दी उसके दोस्त की है, जो दिल्ली पुलिस में दारोगा है. उसने शौक में वर्दी को पहन लिया था.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी ने वर्दी को पांच सौ रुपए में खरीदा था. उसकी मंशा थी कि इस वर्दी को पहनकर अवैध तरीके से व्यापारियों से वसूली करे. इसी उद्देश्य से युवक खुर्जा में आया हुआ था. जब लोगों की शिकायत मिली और चेकिंग अभियान चलाया गया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement