Advertisement

युवक ने भेजा न्यूड वीडियो, उधर से मांगने लगा 25 हजार रुपया... ब्लैकमेलिंग का किस्सा

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक युवक की ही अपत्तिजनक वीडियो के बदले 25 हज़ार रुपये न देने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है. युवक परेशान व हताश है.

देवरिया पुलिस देवरिया पुलिस
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के देवरिया का मामला
  • मेडिकल टेस्ट के नाम पर मांगा था वीडियो

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मेडिकल कराने के झांसे में लेकर एक युवक का न्यूड वीडियो मंगाकर यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी दी जा रही है. वीडियो अपलोड नहीं करने के बदले पीड़ित से 25 हजार रुपये की मांग की जा रही है. अब युवक न्याय पाने के लिए थाने का चक्कर लगा रहा है.

Advertisement

अभी तक आपने लड़कियों की उनकी अश्लील तस्वीरों को वायरल करने की ब्लैकमेलिंग की सुनी होंगी, लेकिन देवरिया में दिलचस्प मामला सामने आया है, यहां पर एक युवक की ही अपत्तिजनक वीडियो के बदले 25 हज़ार रुपये न देने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है. युवक परेशान व हताश है.

गौरतलब है कि थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक बेरोजगार है और नौकरी के लिए इधर काफी दिनों से परेशान है. उसने विदेश में नौकरी के लिए आवेदन भी किया है, जिसके लिए उसने सम्बंधित सभी कागजात भी जमा किया है. 9 जून को किसी शख्स ने फोन कर विदेश में नौकरी करने के बहाने मेडिकल कराने के झांसे में लिया.

शख्स ने बोला कि मोबाइल से तुम अपना न्यूड वीडियो हर एंगल से रिकार्डिंग कर भेज दो ताकि तुम्हें मेडिकल के लिए आना नहीं पड़ेगा और घर बैठे ही आसानी से मेडिकल हो जाएगा. इस पर युवक अज्ञात व्यक्ति के धोखे में फंस कर वीडियो भेज दिया. अगली सुबह अज्ञात व्यक्ति का दूसरे नम्बर से फोन आया.

Advertisement

युवक को उसका न्यूड विडियो की चर्चा करते हुए धमकाने लगा कि 25 हज़ार रुपये भेज दो वरना तुम्हारा यह वीडियो फेसबुक, यूट्यूब व सभी सोशल मीडिया पर वह वायरल कर देगा. यह सुनकर युवक के होश उड़ गए. उसने उस अनजान व्यक्ति से वीडियो को डिलीट करने की काफी मिन्नतें की, लेकिन वह नहीं माना और 25 हज़ार की मांग करता रहा.

पीड़ित युवक ने अपने साथियों को यह बात बताई और थाना रामपुर कारखाना में लिखित शिकायत कर कार्यवाई की मांग की है. इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने अनभिज्ञता जताते हुए बताया की उनके जानकारी में ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है, हो सकता है थाने में किसी अन्य को शिकायत दिया हो वह उसे दिखवाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement