Advertisement

UP: 'मर जाऊंगा, छोड़ दो...' भाग रहा था युवक, पटक कर लगा दी गई कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीनेशन के लिए रुद्रपुर तहसील के जंगल अकटहा गांव पहुंची, तो एक युवक खेत में भाग गया. उसे जबरदस्ती घसीटकर जमीन पर पटक कर वैक्सीन की डोज दे दी गई.

जबरदस्ती वैक्सीन लगाई गई जबरदस्ती वैक्सीन लगाई गई
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • युवक को जबरदस्ती लगाई गई कोविड वैक्सीन
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर भाग गया था

कोरोना की तीसरी लहर पीक पर है और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में यूपी के देवरिया का जिला प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के सख्त निर्देश दिए गए है. इसी निर्देश के क्रम में एक टीम वैक्सीनेशन के लिए रुद्रपुर तहसील के जंगल अकटहा गांव पहुंची, तो एक युवक खेत में भाग गया.

लेकिन राजस्व विभाग की टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम खेत में जा पहुंची और उसे जबरदस्ती घसीटकर जमीन पर पटक कर वैक्सीन की डोज दे दी. दूसरी तरफ युवक चिल्लाता रहा कि वह मर जाएगा, उसे छोड़ दो लेकिन टीम ने वैक्सीन जबरन लगा दी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

इसमें सबसे दिलचस्प घटनाक्रम यह है कि वायरल वीडियो पर सीएमओ महोदय कह रहे है कि ऐसा तो कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है, फिलहाल इस मामले को पता करवाते हैं और उनके द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि किसी के साथ जोर जबरदस्ती नहीं करना है, लेकिन वैक्सीन की डोज देनी है.

इस मामले में युवक लाल बचन का कहना है कि हमको सुई से बहुत डर लगता है. दस साल बाद कोई सुई लगी है. हमको लोग पकड़े, तब जाकर सुई लगी, हम अब ठीक है. वहीं ग्राम प्रधान पति ने कहा कि लाल बचन वैक्सीन का डोज लगवाने के डर से भाग रहा था, उसे लेखपाल आलोक राय, सफाई कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी ने पकड़कर वैक्सीन की डोज दी.

वैक्सीन डोज लगाने को लेकर हुई इस जबरदस्ती पर सीएमओ डॉक्टर आलोक पांडेय ने कहा कि ऐसे किसी घटना के बारे में मुझे कोई जानकारी अभी नहीं है. मैंने सभी लोगों को यह निर्देशित किया है कि सभी लाभार्थियों को समझा-बुझाकर के मोटिवेट करके ही वैक्सीन लगाई जाए किसी के साथ जोरजबस्ती नहीं करना है, लेकिन वैक्सीन सबको लगानी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement