Advertisement

यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को कोरोना, पत्नी भी संक्रमित

यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है ''आज मेरा व मेरी पत्नी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम अपने आपको होम आइसोलेशन में करके चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहे हैं. मेरा आग्रह है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वो भी जांच करा लें व कोविड गाईड लाईन का अक्षरशः अनुपालन करें.''

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (फाइल फोटो) उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:18 AM IST
  • दिनेश शर्मा होम आइसोलेशन में हैं
  • ट्विटर पर कोरोना होने की खबर दी

यूपी समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है. इस कारण न अधिकारी बच रहे हैं न नेतागण. अब कोरोना संक्रमितों की लिस्ट में यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का नाम जुड़ गया है. यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ट्वीट के माध्यम से अपने और अपनी पत्नी के कोरोना संक्रमित हो जाने की खबर दी है. साथ ही ये बताया है कि वे अभी होम आइसोलेशन में हैं.

Advertisement

दिनेश शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है ''आज मेरा व मेरी पत्नी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम अपने आपको होम आइसोलेशन में करके चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहे हैं. मेरा आग्रह है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो भी जांच करा लें व कोविड गाईड लाईन का अक्षरशः अनुपालन करें.'' आप इस ट्वीट को यहां भी देख सकते हैं:-

यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 30 हजार से भी अधिक मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना के चलते बीते चौबीस घंटे में 187 मरीजों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आए हैं जहां करीब 6 हजार नए केस मिले हैं. राज्य के हालत इतने अधिक खराब है कि लोग अपने परिजनों को हॉस्पिटल में भर्ती नहीं करा पा रहे हैं. अगर भर्ती भी करा लिया तो अस्पतालों में ऑक्सीजन की समस्या आ रही है.

Advertisement

खराब होती परिस्थितियों के बीच यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित चार जिलों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी के डीएम और मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement