Advertisement

अब भ्रष्ट अफसरों पर CM योगी का चाबुक, गाजियाबाद के SSP और सोनभद्र के DM सस्पेंड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सोनभद्र के डीएम टीके शिबू को सस्पेंड कर दिया है. टीके शिबू पर अवैध खनन कराने का आरोप था. इस मामले की जांच वाराणसी के कमिश्नर करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (File Photo) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (File Photo)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • DM टीके शिबू को किया गया सस्पेंड
  • वाराणसी मंडल के कमिश्नर करेंगे जांच
  • गाजियाबाद के SSP भी किए गए सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद अब भ्रष्ट अफसरों पर चाबुक चलने लगा है. अवैध खनन और विधानसभा चुनाव के दौरान पोस्टल बैलेट को सील न करने के मामले में सोनभद्र के डीएम टीके शिबू को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही डीएम के ऊपर विभागीय जांच बैठा दी गई है. वाराणसी के कमिश्नर को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है. वहीं गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार भी सस्पेंड हो गए हैं. 

Advertisement

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'डीएम टीके शिबू के खिलाफ खनन और अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाती रही है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट पेपर सील न करके  लापरवाही की गई, जिससे पूरे जिले का मतदान निरस्त करने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.'

सरकार ने कहा, 'इस मामले की जांच विंध्याचल मंडल के कमिश्नर ने की थी, जिसमें जिलाधिकारी टीके शिबू दोषी पाए गए. इस वजह से उन्हें निलंबित किया जाता है. इसके साथ ही विभागीय कार्यवाही में जांच के लिए वाराणसी मंडल के कमिश्नर को जांच अधिकारी नियुक्त किया जाता है. टीके शिबू को राजस्व परिषद से अटैच कर दिया गया है.'

इससे पहले यूपी सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे. पुलिस मुख्यालय से एडीजी नवनीत सिकेरा को एडीजी पीटीएस उन्नाव के पद पर भेजा गया है. पुलिस महानिदेशक के जनरल स्टॉफ ऑफिसर (जीएसओ) एडीजी रवि जोसफ लोक्कू को एडीजी सतर्कता अधिष्ठान बनाया है.

Advertisement

इस पद पर तैनात एन रविंदर को जीएसओ डीजीपी बनाया गया है. डीआईजी रूल्स एंड मैन्युवल धर्मेंद्र सिंह को डीआईजी आरटीसी चुनार के पद पर तैनाती दी गई है. आने वाले समय में कई आईपीएस और आईएएस अफसरों के तबादले हो सकते हैं, क्योंकि कई अफसर रिटायर होने वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement