Advertisement

UP Election: अमित शाह और अखिलेश का एक दूसरे पर वार, ABCD के जरिए साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जन विश्वास यात्रा के अवसर पर शामिल हुए. राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला.

Amit Shah And Akhilesh Yadav Amit Shah And Akhilesh Yadav
aajtak.in
  • हरदोई,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST
  • शाह और अखिलेश का एक दूसरे पर वार
  • ABCD के जरिए एक- दूसरे पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जन विश्वास यात्रा के अवसर पर शामिल हुए. राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की ABCD जरा उल्टी है. इनके A का मतलब अपराध, B का मतलब भाई-भतीजावाद, C का मतलब करप्शन और D का मतलब दंगा है. भारतीय जनता पार्टी ने इनकी पूरी एबीसीडी पर पानी फेरने का काम किया है. गृह मंत्री ने कहा कि यूपी की जनता ने 15 साल सपा और बसपा को राज करने का मौका दिया, लेकिन उन्होंने विकास नहीं किया.

Advertisement

इधर, अखिलेश यादव ने भी ट्विटर पर ABCD के जरिए भाजपा पर तंज किया है. उन्होंने लिखा-  हाथरस, लखीमपुर, गोरखपुर, आगरा कांड जैसे अन्य कांडों की वजह से अब तो भाजपा के समर्थक भी भाजपा के ख़िलाफ़ खड़े होकर कह रहे हैं ABCD… मतलब :  A = अब, B = भाजपा, C = छोड़, D = दी.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement