Advertisement

कांग्रेस ने EC से की मौर्य की शिकायत, राम मंदिर पर दिया था बयान

कांग्रेस की लीगल सेल के प्रमुख के सी मित्तल ने बताया कि कांग्रेस ने मौर्य के बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है. मौर्य ने कल बयान दिया था कि राम मंदिर आस्था का सवाल है. दो महीने में इसका निर्माण होने नहीं जा रहा है. मंदिर का निर्माण चुनावों के बाद किया जाएगा. बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.

यूपी प्रदेशाध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य यूपी प्रदेशाध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

बीजेपी के यूपी प्रदेशाध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कांग्रेस ने राम मंदिर को लेकर उनके बयान की शिकायत चुनाव आयोग से की है और बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल रद्द करने की मांग की है.

कांग्रेस की लीगल सेल के प्रमुख के सी मित्तल ने बताया कि कांग्रेस ने मौर्य के बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है. मौर्य ने कल बयान दिया था कि राम मंदिर आस्था का सवाल है. दो महीने में इसका निर्माण होने नहीं जा रहा है. मंदिर का निर्माण चुनावों के बाद किया जाएगा. बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.

Advertisement

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया था कि प्रत्याशी और उसके विरोधी व एजेंट की धर्म, जाति और भाषा का इस्तेमाल वोट मांगने के लिए नहीं किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की संवैधानिक पीठ ने 4-3 से ये फैसला दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया था कि अगर कोई उम्मीदवार ऐसा करता है तो ये जनप्रतिनिधित्व कानून (RP Act) के तहत भ्रष्ट आचरण माना जाएगा. ये जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 123(3) की जद में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement