Advertisement

मायावती ने कहा, अमित शाह से बड़ा कसाब नहीं हो सकता

अंबेडकर नगर की रैली में मायावती ने कहा कि आज अपने देश में अमित शाह से बड़ा कोई और कसाब नहीं हो सकता अर्थात आतंकी नहीं हो सकता है. मायावती ने कहा कि अमित शाह ने जो अपने विरोधियों को कसाब की अर्थात आतंकियों की संज्ञा दी है वो उनकी घटिया सोच को पूर्ण रूप से दर्शाता है.

शाह पर मायावती का पलटवार शाह पर मायावती का पलटवार
विजय रावत
  • अंबेडकरनगर,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

गुरूवार को यूपी के अंबेडकर नगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि आज अपने देश में अमित शाह से बड़ा कोई कसाब नहीं हो सकता. मायावती बीजेपी अध्यक्ष के उस बयान का जवाब दे रही थीं जिसमें शाह ने कांग्रेस, सपा और बसपा को कसाब बताया था.

अंबेडकर नगर की रैली में मायावती ने कहा कि आज अपने देश में अमित शाह से बड़ा कोई और कसाब नहीं हो सकता अर्थात आतंकी नहीं हो सकता है. मायावती ने कहा कि अमित शाह ने जो अपने विरोधियों को कसाब की अर्थात आतंकियों की संज्ञा दी है वो उनकी घटिया सोच को पूर्ण रूप से दर्शाता है.

Advertisement

क्या कहा था शाह ने
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गोरखपुर के चौरीचौरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को 'कसाब' से मुक्ति दिलाने की जरूरत है. शाह ने कहा कि मेरे कसाब कहने का कोई और अर्थ न लगाएं. कसाब से मेरा मतलब है 'क' यानी कांग्रेस, 'स' यानी समाजवादी पार्टी और 'ब' यानी बहुजन समाज पार्टी.

.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement