Advertisement

गोंडा में बोले PM- यूपी में BJP की आंधी, किसानों को देंगे कर्जमाफी

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश चुनावों के पांचवे चरण के मद्देनजर प्रचार करने उतरेंगे. पीएम मोदी यूपी के गोंडा में रैली को संबोधित करेंगे. पीएम की रैली गोंडा के चौपाल सागर के पास लखनऊ रोड़ पर होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 11 बजे रैली को संबोधित करने गोंडा पहुंचेगे.

गोंडा में पीएम मोदी की रैली गोंडा में पीएम मोदी की रैली
संदीप कुमार सिंह
  • गोंडा,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने गोंडा में चुनावी रैली को संबोधित किया है.

उनके भाषण की अहम बातेंं:

-पौने 2 करोड़ लोगों को गैस का कनेक्शन दिया

-ये चुनाव देश के लिए बेहद अहम

-ये चुनाव देश के लिए बेहद अहम

-गोंडा जिले में देश-विरोधी ताकतों के खिलाफ सतर्कता जरूरी

-थानों में चलता है सपा का कार्यालय

-यूपी के थानों में आम आदमी की सुनवाई नहीं होती

Advertisement

-देश के जवानों का हौसला बुलंद

-सेना ने दुश्मनों के घर जाकर दिन में तारे दिखाए

-राजनीति करने वालों को राष्ट्रभक्तों का पराक्रम समझ नहीं आया

-सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल सेना का अपमान

-सैनिकों को 'वन रैंक, वन पेंशन' का हक दिया

-जीत के बाद पहली बैठक में किसानों का कर्ज माफ करवाएंगे

-जीत के बाद पहली बैठक में किसानों का कर्ज माफ करवाएंगे

-चुनाव नतीजों के बाद मनाएंगे केसरिया रंग की होली

-यूपी ने पीएम बनाया, कर्ज चुकाना चाहता हूं

-मैं गन्ना किसानों के लिए एक टास्क फोर्स बनाकर, उसे तौलने का आधुनिक विकल्प बनाऊंगा, जिससे धोखेबाजी न हो

-अखिलेश जी आप तो ऑस्ट्रेलिया जाकर पढ़ आए, लेकिन मेरे गोंडा के बच्चों का क्या होगा?

-यहां परीक्षा का केंद्र लगाने के लिए टेंडर लगता है,परीक्षा में भी पेपर के लिए बोली लगती है।इससे किसी का भी भला नहीं हो सकता है

Advertisement

-किसानों के साथ धोखा नहीं करेंगे

-मैं जनता-जनार्दन के लिए जीता हूं

-यूपी में शिक्षा व्यवस्था अपराध और भ्रष्टाचार की शिकार

-पीएम फसल बीमा योजना में बुआई किये बिना भी किसानों को पैसा मिलेगा

-यहां परीक्षा का केंद्र लगाने के लिए टेंडर लगता है,परीक्षा में भी पेपर के लिए बोली लगती है।इससे किसी का भी भला नहीं हो सकता

-कालेधन के खिलाफ जो लड़ाई शुरू की, उस लड़ाई को छोड़ने वाला नहीं हूं। हम सामान्य मानव के जीवन में बदलाव करना चाहते हैं

-ओडिशा में अभी चुनाव हुआ, भाजपा को इतना जनसमर्थन दिया कि देश के बाकी दल चौंक गए

-15 सालों में सपा-बसपा एक दूसरे के विरोधी रहे हैं, लेकिन नोटबंदी के बाद दोनों का सुर एक हो गया

-जब से मैने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई चालू की है, बड़े-बड़े लोग मेरे पीछे पड़ गए

-जिस-जिस का पैसा लुटा है, वो एक तरफ इकठ्ठे हो गए हैं

-कल महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजे आए, कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो गई। लोगों ने भाजपा का पूरा समर्थन किया और अपना आशीर्वाद दिया

-समर्थन से हमें नशा नहीं होता, जबकि प्रेरणा मिलती है

-यहां हर दिन झूठ बोलने और उसे फैलाने वालों की कमी नहीं है

-दिल्ली में बैठकर सियासत करने वालों को इस आंधी का अंदाजा नहीं

Advertisement

-यहां हर दिन झूठ बोलने और उसे फैलाने वालों की कमी नहीं है

- भगवान शिव की तरह देश की जनता भी तीसरी आंख से सब कुछ देख लेती है

बहराइच में 'गधा पुराण'
गुरुवार को बहराइच में गधे वाले बयान को लेकर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जवाब दिया. पीएम ने कहा मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं और देश के लिए गधे की तरह काम करता हूं. सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं. गधा वफादार होता है उसे जो काम दिया जाता है वह पूरा करता है.

चौथे चरण में 61 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान हुआ. इस चरण में बुंदेलखंड क्षेत्र के विभिन्न जिलों समेत 12 जनपदों की 53 सीटों पर वोट डाले गए. 680 उम्मीदवार मैदान में हैं. शाम 5 बजे तक करीब 61 फीसदी मतदान हो गया था. यूपी चुनाव के पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना था

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement