Advertisement

यूपी चुनाव: मुहम्मदाबाद सीट से अब सपा उम्मीदवार लड़ेगा चुनाव, पहले था कांग्रेस का उम्मीदवार

आजाद ने फोन पर कहा कि वह चुनाव का सिंबल लखनऊ से भेज रहे हैं, लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद अखिलेश के भरोसेमंद नेता एसआरएस यादव से उनकी बात करवाई गई लेकिन राजेश राय ने कहा कि वह यहां चुनाव लड़वाएंगे तो साइकिल के सिंबल पर ही, जिसके बाद हैदर अली टाइगर से संपर्क साधा गया.

मुहम्मदाबाद सीट से अब सपा का उम्मीदवार मुहम्मदाबाद सीट से अब सपा का उम्मीदवार
संदीप कुमार सिंह
  • गाजीपुर,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले की मुहम्मदाबाद सीट को लेकर चल रहा विवाद अब थम गया है. गुरूवार को नामांकन के आखिरी दिन से पहले तय हुआ कि अब यहां से समाजवादी पार्टी के हैदर अली टाइगर उम्मीदवार होंगे. इससे पहले यह सीट गठबंधन के हिसाब से कांग्रेस के जनक कुशवाहा के नाम पर गई थी, वे यहां से नामांकन भी कर चुके थे. लेकिन गुरूवार की सुबह कांग्रेस के जिला नेताओं ने सपा के वरिष्ठ नेता राजेश राय पप्पू से गुलाम नबी आजाद की बात करवाई.
आजाद ने फोन पर कहा कि वह चुनाव का सिंबल लखनऊ से भेज रहे हैं, लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद अखिलेश के भरोसेमंद नेता एसआरएस यादव से उनकी बात करवाई गई लेकिन राजेश राय ने कहा कि वह यहां चुनाव लड़वाएंगे तो साइकिल के सिंबल पर ही, जिसके बाद हैदर अली टाइगर से संपर्क साधा गया. सपा जिलाध्यक्ष डॉ. नन्हकू यादव ने कहा कि हैदर अली टाइगर ही मुहम्मदाबाद से नामांकन करेंगे.

Advertisement

अंसारी बंधुओं की वजह से हुआ फैसला
यहां के राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि यह फैसला अंसारी बंधुओं की जीत तय करने के लिए किया गया है, क्योंकि जनक कुशवाहा की मौजूदगी में मुहम्मदाबाद में अंसारी बंधुओं का सीधा मुकाबला बीजेपी की अलका राय से होता हुआ दिख रहा था. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. लिहाजा यह कहा जा सकता है कि अंसारी बंधुओं ने अपने संपर्क, पहुंच और प्रभाव के इस्तेमाल से कुशवाहा का पत्ता साफ करवा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement