Advertisement

'UP सरकार ने किया समाजवादियों का उत्पीड़न'... ये बोल कर रो पड़े सपा नेता

वीडियो में रोते हुए नेता का नाम ब्लॉक प्रमुख जैथरा रामनाथ यादव है जो कद्दावर नेता जुगेंद्र सिंह यादव और अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के बड़े भाई हैं.

फूट-फूट कर रोने लगे सपा नेता जैथरा रामनाथ यादव फूट-फूट कर रोने लगे सपा नेता जैथरा रामनाथ यादव
  • फूट-फूट कर रोने लगे सपा नेता
  • समाजवादियों का उत्पीड़न करने का आरोप

समाजवादी पार्टी (SP) ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. एक तरफ यूपी की योगी सरकार (Yogi Govt) पर तीखा हमला किया गया तो वहीं दूसरी तरफ सरकार की शैली को तानाशाह बताया गया. उस विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सपा नेता फूट-फूट कर रो रहे हैं और यूपी सरकार पर समाजवादियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

फूट-फूट कर रोए सपा नेता

वीडियो में रोते हुए नेता का नाम ब्लॉक प्रमुख जैथरा रामनाथ यादव है जो कद्दावर नेता जुगेंद्र सिंह यादव और अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के बड़े भाई हैं. वीडियो में जैथरा रामनाथ कहते सुनाई दे रहे हैं कि प्रशासन की तोड़-फोड़ कार्रवाई के जरिए समाजवादियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. सपा नेता ने अपनी तकलीफ जाहिर करते हुए कहा कि उनके दोनों भाई जो कि कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर परिस्थिति में खड़े रहते थे,आज धरने के बीच मौजूद नहीं हैं.

योगी सरकार पर साधा निशाना

अपने उन्हीं भाइयों को याद कर सपा नेता भावुक भी हुए और कुछ देर तक कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं दिखे. लेकिन वहां मौजूद तमाम कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ उनका जोश बढ़ाया बल्कि जोर देकर कहा कि सभी एकजुट हैं और हर परिस्थिति का डटकर सामना करेंगे. ये सुन सपा नेता ने भी अपना जोरदार भाषण दिया और योगी सरकार पर तीखे वार किए. एक तरफ उन्होंने सरकार पर बेईमानी करने का आरोप लगाया तो वहीं दूसरी तरफ नाकामी छिपाने के लिए समाजवादियों पर झूठी कार्रवाई करने की बात भी कह दी.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश के बाद ही समाजवादियों द्वारा ये विरोध प्रदर्शन किया गया था. आगामी चुनाव को देखते हुए सपा पूरी कोशिश कर रही है कि हर मुद्दे पर बीजेपी को घेरा जाए और जमीन पर अपनी सियासत को मजबूत किया जाए. वैसे भी यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजों के बाद से एक तरफ बीजेपी गदगद नजर आ रही है तो वहीं सपा आत्ममंथन करने में लगी हुई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement