Advertisement

यूपीः अपना दल ने मनाई सोनेलाल की जयंती, बीजेपी से गठबंधन पर अनुप्रिया ने कही ये बात

अनुप्रिया पटेल ने सीट बंटवारे को लेकर अभी कुछ भी कहने को जल्दबाजी बताया और कहा कि उसमें अभी समय है. जब कोई निर्णय लिया जाएगा तो उसे बता दिया जाएगा.

अपना दल ने मनाई सोनेलाल पटेल की जयंती अपना दल ने मनाई सोनेलाल पटेल की जयंती
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:51 AM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अनुप्रिया ने अलापा पिछड़ा राग
  • शिक्षक भर्ती में ओबीसी अभ्यर्थियों से नहीं होने देंगे अन्याय- अनुप्रिया
  • अपना दल एस नेता ने कहा- सीएम योगी से भी की है शिकायत

यूपी में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं के मन के मतभेद दूर करने में जुटी है तो वहीं साथ ही गठबंधन की गांठें दूर करने की कोशिशें भी पार्टी की ओर से की जा रही हैं. वहीं, बीजेपी की गठबंधन सहयोगी अपना दल (एस) ने शुक्रवार को सोनेलाल पटेल की जयंती मनाई. अपना दल के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं अनुप्रिया पटेल ने आजतक से खास बातचीत की.

Advertisement

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारे पिता सोनेलालजी की जयंती है. हम लोग बहुत सादगी से जयंती मना रहे हैं और कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है. अनुप्रिया पटेल ने सीट बंटवारे को लेकर अभी कुछ भी कहने को जल्दबाजी बताया और कहा कि उसमें अभी समय है. जब कोई निर्णय लिया जाएगा तो उसे बता दिया जाएगा. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हम बीजेपी के साथ तीन चुनाव लड़ चुके हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में दो जगह से अपने उम्मीदवार लड़ा रहीं अनुप्रिया ने इन चुनावों में भी जीत का दावा किया.

अनुप्रिया पटेल ने आजतक से की बात

एमएलसी सीट को लेकर टाल गईं सवाल

अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल से बीजेपी के साथ एमएलसी की सीट को लेकर चल रही बातचीत के संबंध में भी सवाल पूछे गए. एमएलसी सीट के लिए हुई बातचीत को लेकर सवाल अनुप्रिया टाल गईं और कहा कि बीजेपी से हमारी बात राष्ट्रीय स्तर पर बंद दरवाजे के पीछे होती है. सीएम के साथ भी बातचीत बंद दरवाजे में ही होती है. जब तक इसकी जरूरत ना हो, हम बातचीत को मीडिया में सार्वजनिक नहीं करते. उन्होंने यह भी कहा कि इसे लेकर अभी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती. अनुप्रिया ने आगे के चुनावों में भी अपना दल एस के अच्छे प्रदर्शन का दावा किया.

Advertisement

अनुप्रिया ने शिक्षक भर्ती पर उठाए सवाल

अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने यूपी में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि इस भर्ती में अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने दावा किया कि ये मुद्दा सीएम योगी के साथ ही देश के गृह मंत्री अमित शाह के सामने भी उठाने का दावा किया. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारा प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व मिलकर समस्या का हल निकाल लेंगे. उन्होंने कहा कि छह हजार ओबीसी अभ्यर्थियों का नुकसान किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement