Advertisement

UP: दहेज के विवाद में बारातियों ने परिजनों को पीटा, दुल्हन ने ऐसे सिखाया सबक

यूपी के इटावा (UP Etawah) जिले में एक बारात में झगड़ा हो गया. मारपीट भी हुई. आरोप है कि बारात में विवाद दहेज (Dowry dispute) को लेकर हुआ था. दुल्हन का कहना है कि दूल्हे परिवार वाले नशे में थे और अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. दुल्हन ने इस विवाद के बाद शादी से साफ इनकार कर दिया और बारात वापस कर दी.

यूपी: दहेज के विवाद में बारातियों ने दुल्हन के परिजन को पीटा. (Photo: Video Grab) यूपी: दहेज के विवाद में बारातियों ने दुल्हन के परिजन को पीटा. (Photo: Video Grab)
aajtak.in
  • इटावा,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST
  • दुल्हन बोली-चाचा और जीजा के साथ दूल्हे के पिता ने की मारपीट
  • 'दूल्हे के परिवार के सभी सदस्य शराब के नशे में थे'
  • गेस्ट हाउस में पहुंची थी बारात, द्वारचार के बाद ही होने लगा था झगड़ा

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद (Etawah Uttar Pradesh) के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के अंतर्गत गेस्ट हाउस में एक बारात में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बारातियों ने दुल्हन के परिजन के साथ मारपीट कर दी. आरोप है कि बाराती नशे में थे और दहेज को लेकर विवाद (Dowry dispute) कर रहे थे. इस घटना के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार करते हुए कहा कि जहां हमारे पिता और परिवार वालों का सम्मान नहीं है, वहां शादी हरगिज नहीं कर सकती. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी में पहुंची बारात का धूमधाम से स्वागत किया गया. आरोप है कि इसके बाद कुछ ही देर में बारातियों ने दहेज का सामान (Dowry dispute) देखते ही विवाद खड़ा कर दिया और मारपीट भी कर दी. गेस्ट हाउस के मैनेजर ने पुलिस को फोन कर सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने दूल्हा और बारात के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. वहीं दुल्हन ने कहा कि बारात में आए सभी लोगों ने शराब पी रखी थी. उन्होंने चाचा, पिताजी और जीजा के साथ मारपीट की. दूल्हे के पिता ने भी अभद्रता की और मारपीट की.

दुल्हन ने लगाए ये गंभीर आरोप

दुल्हन का आरोप है कि बारातियों ने दहेज की मांग को बढ़ा दिया था. पिता ने क्षमता से अधिक उनका सम्मान किया और सामान भी दे रहे थे, लेकिन उनको अच्छा नहीं लगा और उन्होंने मारपीट कर दी. दुल्हन ने कहा कि दहेज लोभियों के साथ हम शादी नहीं करना चाहते. इसलिए इनकार कर दिया है, क्योंकि जहां लालच होगा, हमारे पिता व परिवार का सम्मान नहीं होगा, वहां हम शादी नहीं करेंगे. क्या भरोसा है कि शादी के बाद हम उनके घर जाएं और वह हमारे साथ कोई भी दुर्घटना कर दें. दुल्हन ने कहा कि वह हमें मार भी सकते हैं.

Advertisement

दूल्हे ने कहा- हमें नहीं पता झगड़े का कारण

इस मामले में दूल्हे का कहना है कि झगड़े का कारण हम लोगों को कुछ पता नहीं है, जबकि सब कुछ शांति से चल रहा था. वरमाला कार्यक्रम नहीं हुआ, शादी नहीं हो पाई. दूल्हे के पिता का कहना है कि झगड़ा लड़की पक्ष की तरफ़ से शुरू हुआ. किसी लड़के ने विवाद शुरू किया था. मेरी तरफ से कोई मारपीट नहीं हुई है.

रिपोर्ट: अमित तिवारी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement