Advertisement

मछलियां मारेंगी अब मच्छर के लारवे को! डेंगू कहर के बीच फिरोजाबाद में अनूठा प्रयोग

अब जिला प्रशासन ने डेंगू का लारवा मारने के लिए एक अनूठा प्रयोग किया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि उन्होंने 25  हजार की संख्या में मछलियों को मंगवाया है.

मछलियों के जरिए डेंगू को रोकने का प्रयास मछलियों के जरिए डेंगू को रोकने का प्रयास
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 05 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST
  • फिरोजाबाद में बुखार-डेंगू का भयंकर कहर
  • मछलियों के जरिए डेंगू को रोकने का प्रयास
  • दावा- मछलियां मारेंगी अब मच्छर के लारवे को

यूपी के फिरोजाबाद में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वायरल बुखार ने भी जिले की स्थिति को बद से बदतर कर दिया है. प्रशासन के हर उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं और कई बच्चें अपनी जान गंवाने को मजबूर हैं. अभी फिरोजाबाद में डेंगू तथा वायरल बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. जिला प्रशासन इस महामारी को रोकने के हर तरह के उपाय कर रहा है. फिलहाल बुखार और बढ़ते रोगियो की संख्या पर काबू नही पाया जा सका है. 

Advertisement

अब जिला प्रशासन ने डेंगू का लारवा मारने के लिए एक अनूठा प्रयोग किया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि उन्होंने 25  हजार की संख्या में मछलियों को मंगवाया है. यह एक विशेष प्रजाति की गैम्बोजा मछली है. इसकी विशेषता है कि यह डेंगू का लारवा खाती है. कई जगह पर यह प्रयोग सफल रहा है. शहरी इलाकों से सटे आसपास के तालाबों में फिलहाल इसको डाला जा रहा है. जहां पर लारवा मिला है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार प्रेमी कहते हैं कि अभी फिलहाल शहर से सटे हुए तालाबों में डाला जा रहा है, वहीं जल्दी ही शहरों में जहां-जहां जलभराव है और डेंगू का लारवा जिस जगह भी मिलेगा वहां इन मछलियों को छोड़ा जाएगा.

वहीं ग्राम पंचायत सदस्य आनंद कुमार जादौन का कहना है कि उन्हें जिला प्रशासन से मछलियां मिली हैं. यह एक विशेष प्रजाति की गैम्बोजा मछली हैं. फिलहाल बदायूं से मंगवाई गई हैं. इनको अभी अराव, सिरसागंज के आसपास के तालाबों में मैंने खुद डलवाया है. अब प्रशासन का ये नया प्रयोग कितना सफल रहता है, ये आने वाले दिनों में साफ होगा. अभी के लिए फिरोजाबाद इस वायरल बुखार से बुरी तरह ग्रसित है. यूपी के कुछ दूसरे जिलों में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहां भी वायरल बुखार कई बच्चों की जान ले रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement