Advertisement

यूपी: फिरोजाबाद में 6 और बच्चों की वायरल फीवर-डेंगू से मौत, 10 दिनों में 38 की मौत

यूपी के फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल फीवर का कहर जारी है. बीते 10 दिनों में 38 बच्चों ने जान गंवा दी है. आगरा मंडल आयुक्त ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. मेडिकल कॉलेज और निजी हॉस्पिटल में भी वार्ड फुल हो गए हैं. वायरल फीवर के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

डेंगू और वायरल फीवर से बीमार पड़ रहे हैं बच्चे. डेंगू और वायरल फीवर से बीमार पड़ रहे हैं बच्चे.
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST
  • रविवार को 6 और बच्चों की हुई मौत
  • शनिवार को भी 6 बच्चों ने गंवाई जान
  • 10 दिनों मौत का आंकड़ा पहुंचा 38

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया की चपेट में अधिकांश इलाका आ गया है. सैकड़ों की संख्या में बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. पिछले 10 दिन में स्वास्थ्य विभाग डेंगू और वायरल बुखार पर काबू नहीं पाया जा सका है. बच्चों का वार्ड फुल होने के बाद कोविड-19 के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भी अब बुखार पीड़ित बच्चों को भर्ती कर दिया गया है. 

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब उस वार्ड में भी जगह नहीं है. सवाल यह भी है कि डेंगू जैसी बीमारी पर काबू नहीं पाया जा सका. कोरोना की तीसरी लहर उग्र रूप लेगी तो कितना विकराल होगा. यहां बच्चों की मौतों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है. रविवार को भी 6 नई मौतें सामने आई. शनिवार को भी 6 बच्चों की मौत हुई थी.

सदर विधायक मनीष असीजा की मानें तो केवल शहर में ही पिछले 10 दिन में वायरल बुखार से 38 की मौत हुई है. इन सभी मौतों में अधिकांश बच्चे हैं और इनमें एक जैसे ही लक्षण हैं. जैसे तेज बुखार आना, गला बंद हो जाना, पेट में दर्द होना, लिवर में खराबी आना तथा प्लेटलेट्स अचानक बहुत ज्यादा कम हो जाना.

पहले आया फीवर, फिर चली गई जान... UP के एक गांव में 3 दिन के अंदर 6 बच्चों की मौत 

नगर निगम पर फूट रहा है लोगों को गुस्सा!

Advertisement

बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा लगातार मृतक बच्चों के परिवारों से मिल रहे हैं. उनका कहना है, यह नगर निगम की घोर लापरवाही की वजह से हुआ है. बरसात का पानी इससे पहले भी इन इलाकों में जमा होता था. इस साल न तो उचित फॉगिंग की व्यवस्था की गई, न ही एंटी लार्वा डाला गया. सफाई का भी ध्यान नहीं रखा गया है जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद की नगर निगम को साफ सफाई के लिए करोड़ों रुपये दिए थे.

मृतकों का सही आंकड़ा नहीं!

गंभीर स्थिति को देखते हुए आगरा मंडल आयुक्त अमित गुप्ता ने फिरोजाबाद जनपद के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भी व्यवस्थाओं को देखा. हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीता कुलश्रेष्ठ का कहना है, उनके पास मृतकों का सही आंकड़ा तक नहीं है. विधायक मनीष असीजा मृतक परिवारों से भी मिल रहे हैं.

डॉक्टर घर-घर जाकर जुटा रहे हैं सैंपल

वहीं जिलाधिकारी विजय चंद्र सिंह का कहना है कि सफाई की उचित व्यवस्था की जा रही है. हर जगह प्रभावित खेतों में मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं. डेंगू वायरल की टेस्टिंग की गति भी बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य महकमे के डॉक्टर्स घर-घर जाकर लोगों के ब्लड सैंपल लेकर टेस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

इन इलाकों में हैं सबसे ज्यादा केस!

फिरोजाबाद के नगरीय क्षेत्र में सर्वाधिक वायरल और डेंगू के मामले सामने आए हैं. रहना, ओम नगर, नगला-अमान, नई आबादी, पीपल नगर, ऐलान नगर, चंदवार गेट, आजाद नगर, महावीर नगर, नारखी, नगला अमान, भगवान नगर जैसे इलाकों में सबसे ज्यादा केस हैं. 

कोरोना की तीसरी लहर नहीं!

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने रविवार को कहा कि लोग यह अफवाह उड़ा रहे हैं कि बच्चों की मौतों की वजह कोरोना की तीसरी लहर है. यह सरासर गलत है. कोरोना की तीसरी लहर नहीं है. बारिश के बाद जलभराव होने से डेंगू और तरह-तरह के मच्छर पनप गए हैं. यही वजह है कि अधिकांश बच्चे इसकी चपेट में हैं. लेकिन लोग इस अफवाह पर ध्यान नहीं दें कि यह कोरोना की तीसरी लहर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement