Advertisement

Flood in UP: यूपी में इतनी बारिश हुई कि बाढ़ की चपेट में आ गए 1370 गांव, गोरखपुर समेत 18 जिलों का बुरा हाल

UP Flood: उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद 18 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. पिछले तीन दिनों की लगातार बारिश से यूपी के कई जिलों में त्राहिमाम मचा हुआ है. बाढ़ और बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है. इससे फसलें भी बर्बाद हो चुकी हैं. आइये जानते हैं प्रदेश में मौसम का पूरा हाल.

UP Flood Updates UP Flood Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

UP Weather and Flood Updates: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से राज्य के कई इलाकों में तबाही का मंजर देखने को मिला है. इससे डेढ़ दर्जन जिलों के 1370 गांवों में बाढ़ की स्थिति है. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में बारिश और बाढ़ से हुए हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है.

बाढ़ की चपेट में 18 जिलों के 1370 गांव

Advertisement

राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें बलरामपुर के सबसे ज्यादा 287 गांव शामिल हैं. इसके अलावा सिद्धार्थनगर में 129, गोरखपुर में 120, श्रावस्ती में 114, गोंडा में 110, बहराइच में 102, लखीमपुर खीरी में 86 और बाराबंकी में 82 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.

सीएम योगी ने दिया राहत राशि का ऐलान

राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक, प्रदेश में भारी बारिश में बिजली गिरने, सांप के काटने और डूबने से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश हुई इस जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों को तत्काल राहत राशि पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सीएम योगी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए जरूरत के मुताबिक, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

उफान पर ये नदियां

यूपी में बीते सप्ताह में हुई भारी बारिश के कारण प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं. राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार गंगा नदी, बदायूं (कचलाब्रिज) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके अलावा शारदा नदी लखीमपुर खीरी (पलियाकलां एवं शारदानगर) में, सरयू बबई नदी बहराइच (गायघाट) में, घाघरा नदी बाराबंकी (एल्गिन ब्रिज), अयोध्या और बलिया (तुर्तीपार)में, राप्ती नदी श्रावस्ती (भिनगा) बलरामपुर, सिद्धार्थनगर (बांसी) और गोरखपुर (बर्डघाट) में, बूढ़ी राप्ती नदी सिद्धार्थनगर (ककरही) में, रोहिन नदी महराजगंज (त्रिमोहिनीघाट) में तथा कुआनो नदी गोंडा (चन्द्रदीपघाट) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

इस बीच मौसम विभाग ने अभी अगले 2 दिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. लखनऊ समेक कई जिलों में आज यानी 12 अक्टूबर को भी बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement