Advertisement

यूपी: बाढ़ से त्रस्त लोग सरकारी इंतजाम से नाराज, सीएम योगी करेंगे प्रभावित इलाकों का दौरा

सिर्फ कुछ ही ऐसे लोग मौजूद हैं जो जान जोखिम में डालकर बाढ़ ग्रस्त इलाके में ही रह रहें हैं. लेकिन कई ऐसे भी हैं जो सड़क किनारे ही झोपड़ी बनाकर बाढ़ के पानी के नीचे उतरने का इंतजार कर रहें हैं. 

बाढ़ से त्रस्त हुआ यूपी बाढ़ से त्रस्त हुआ यूपी
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST
  • बाढ़ से त्रस्त वाराणसी के लोग
  • सीएम योगी करेंगे प्रभावित इलाकों का दौरा

वाराणसी में बाढ़ से हालात बेकाबू होते जा रहें हैं. गंगा खतरे के निशान से लगभग एक मीटर ऊपर बह रही है तो वहीं उसकी सहायक नदी वरुणा में भी जलस्तर काफी ऊपर आ गया है. इस वजह से नदी किनारे रह रहे कई लोग अब पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. सिर्फ कुछ ही ऐसे लोग मौजूद हैं जो जान जोखिम में डालकर बाढ़ ग्रस्त इलाके में ही रह रहें हैं. लेकिन कई ऐसे भी हैं जो सड़क किनारे ही झोपड़ी बनाकर बाढ़ के पानी के नीचे उतरने का इंतजार कर रहें हैं. 

Advertisement

बाढ़ से त्रस्त वाराणसी के लोग

वाराणसी का सरैया इलाका बाढ़ से प्रभावित है. इन इलाकों में ज्यादातर वहीं गरीब रहते हैं जिन्होंने सस्ती जमीन की वजह से अपना घर यहां बनवा लिया था. लेकिन अब बाढ़ की वजह से उन सभी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ की वजह से परेशान चल रहीं सुनीता बताती हैं कि जब कभी बाढ़ आती है तो वे और उनका परिवार ऐसे ही झोपड़ी बना रहने को मजबूर हो जाता है.

उन्हें राहत शिविर में जाना पसंद नहीं है. उनकी नजरों में वहां ठीक इंतजाम नहीं किए जाते हैं. काफी गंदगी रहती है. वहीं मीरा देवी ने भी अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि उनके पति की कमाई भी खत्म हो गई है. किसी तरह एक दूसरे से मदद मांगकर गुजारा हो रहा है. बच्चे भूखे मर रहें हैं. लोगों का दम नहीं निकला है, बाकी सब हो गया है. बाढ़ राहत शिविर में इसलिए नहीं जाते, क्योंकि वहां भेदभाव होता है.

Advertisement

सीएम योगी करेंगे दौरा

अब लोगों की इस नाराजगी के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ जमीन पर उतर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने जा रहे हैं. सीएम योगी दोपहर 2:45 पर वाराणसी के सम्पूर्णनद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान पर चौपर के माध्यम से पहुंचेंगे. उसके बाद वाराणसी के राजघाट पर बाढ़ राहत सामग्री बांटेंगे और फिर वरुणा नदी के इलाकों में भ्रमण करेंगे. जानकारी ये भी मिली है कि सीएम वाराणसी के कचहरी के पास जे पी मेहता इंटर कॉलेज में बाढ़ राहत सामग्री और फॉगिंग मशीनों को नगर निगम को वितरित कर सकते हैं. कहा ये भी जा रहा है कि सीएम एक रात के लिए काशी में ही विश्राम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement