Advertisement

पूर्व ब्लॉक प्रमुख चरण सिंह यादव धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार, 'यूपी तक' की खबर का बड़ा असर

झांसी के मोठ से पूर्व ब्लॉक प्रमुख व सपा के कद्दावर नेता रहे चरण सिंह यादव को पुलिस ने धोखाधड़ी के मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया. चरण सिंह के मतदाता सूची में कई जगह से नाम जुड़ने को लेकर आजतक के सहयोगी यू-ट्यूब चैनल 'यूपी तक' ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:36 AM IST
  • पू्र्व ब्लॉक प्रमख चरण सिंह यादव गिरफ्तार
  • धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने किया अरेस्ट

झांसी के मोठ से पूर्व ब्लॉक प्रमुख व सपा के कद्दावर नेता रहे चरण सिंह यादव को पुलिस ने धोखाधड़ी के मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया. चरण सिंह के मतदाता सूची में कई जगह से नाम जुड़ने को लेकर आजतक के सहयोगी यू-ट्यूब चैनल 'यूपी तक' ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. चरण सिंह यादव की गिरफ्तारी के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. साथ ही चर्चाओं का बाजार भी गरम हो गया है.

Advertisement

चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चरण सिंह पर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का आरोप है. इस मामले में 'यूपी तक' पर खबर चलने के बाद झांसी के बबीना थाने में उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस टीम ने झांसी के मोठ से पूर्व ब्लॉक प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया. 

बबीना ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर चल रही थी रार
जानकारों की मानें तो सियासत की यह रार बबीना ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर शुरू हुई थी. चरण सिंह व उनके बेटे राज बबीना क्षेत्र से निर्विरोध बीडीसी सदस्य निर्वाचित हो गए थे. चरण सिंह के खेल को सत्ता में बैठे लोग भांप गए और उनकी नाकेबंदी शुरू कर दी. नामांकन के पहले ही चुनाव आयोग की पहल पर पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज हो गया. लेकिन चरण सिंह ने भाजपा का खेल बिगाड़ते हुए बबीता पत्नी पंजाब सिंह को न सिर्फ निर्दलीय परचा भरवा दिया बल्कि भाजपा को पटखनी भी दे दी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement