Advertisement

भुला के गिले-शिकवे आजम से मिलने अखिलेश पहुंचे अस्पताल, जाना सेहत का हाल

समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी के सीनियर लीडर आजम खान का हाल-चाल लेने मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे. आजम खान को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मौके को दोनों नेताओं के बीच बनती नई बात के तौर पर भी देखा जा रहा है.

अखिलेश यादव और आजम खान (फाइल फोटो) अखिलेश यादव और आजम खान (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • ‘सपा तो पहले से हर घर तिरंगा अभियान कर रही’
  • ‘आरएसएस के मुख्यालय पर कबसे तिरंगा नहीं लगा?’

राजनीति की जमीन पर नेताओं के बीच भले कितने भी गिले-शिकवे हों, लेकिन जब निजी जिंदगी की बात आती है तो अक्सर उनके संबंधों में मधुरता देखी जाती है. कुछ ऐसा ही गुरुवार को तब हुआ जब समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर आजम खान को सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मौके पर सपा के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनसे मिलने मेदांता अस्पताल पहुंच गए और उनकी सेहत का हाल-चाल जाना.

Advertisement

अस्पताल से बाहर आकर अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- आजम खान की तबियत ठीक है. उनका अभी इलाज चल रहा है. वहां पर जितने भी लोग मौजूद थे. उन्होंने सबसे बातचीत की. आजम खान से भी मुलाकात और बातचीत हुई. वैसे इससे पहले भी जब जून में आजम खान की तबियत खराब हुई थी और उन्हें सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब भी अखिलेश यादव उनसे मिलने अस्पताल गए थे.

फौज में कितनों को नौकरी मिली?

इस मौके पर मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए उन्होंने केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. अग्निपथ योजना को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आपको सरकार से सवाल करना चाहिए कि फौज में कितने लोगों को नौकरी. वहीं दूध उत्पादों पर 5% जीएसटी लगाए जाने को लेकर तंज कसते हुए उन्होंने कहा-भोलेनाथ के भक्त जब दूध चढ़ाएंगे तो क्या उन पर जीएसटी नहीं लगेगा?

Advertisement

बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे के पहली बारिश में बह जाने को लेकर उन्होंने कहा-मैं खुद इस पर 5 किमी चला. ये एक ही बारिश में ढह गया. टोल का डिजाइन भी गलत है और सरकार इससे चित्रकूट को भी नहीं जोड़ पाई. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहला टेबल टॉप एयरपोर्ट बन रहा है, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि इसकी शुरुआत मुलायम सिंह यादव ने की थी.

हर घर तिरंगा अभियान पर ली चुटकी

अखिलेश यादव ने भाजपा के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा-सपा तो ‘हर घर तिरंगा’ पहले से कर रही है. मेरा बचपन मिलिट्री स्कूल में गुजरा. बीजेपी दिखाना चाहती है कि एक वही राष्ट्रवादी पार्टी है. लेकिन मैंने सुना है कि एक हेडक्वार्टर है आरएसएस का, वहां कबसे तिरंगा नहीं लगा? वह बीजेपी का सहयोगी संगठन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement