Advertisement

UP: गाजियाबाद की सोसायटी में सिक्योरिटी एजेंसी बदलने को लेकर बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक हाई राइज सोसायटी में सिक्योरिटी एजेंसी बदलने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते ये हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे और लाठी-डंडे चले. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जमकर चले लाठी-डंडे जमकर चले लाठी-डंडे
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हाई राइज सोसायटी में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. मामला सिर्फ सोसायटी की सिक्योरिटी चेंजिंग को लेकर बहस से शुरू हुआ और देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच लात-घूंसे, लाठी-डंडे और बेल्टें चलने लगीं. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला गाजियाबाद की क्रॉसिंग सिटी में एक हाई राइज सोसायटी का है. थाना विजयनगर क्षेत्र के तहत आने वाली इस सोसायटी में सिक्योरिटी चेंजिंग को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक टकराव देखा गया.सोसायटी के कुछ गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाने की भी कोशिश की.

Advertisement

मामले को लेकर सीओ सिटी अंशु जैन ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुस्तैदी दिखाई. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया और स्थिति पर काबू पाया गया. अभी वहां स्थिति सामान्य है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यहां देखें वायरल हो रहा वीडियो

बताया जा रहा है कि ये मामला क्रॉसिंग सिटी की महागुन सोसायटी का है. ये एक हाई राइज सोसायटी है, जहां सिक्योरिटी चेंजिंग को लेकर दो गुट आपस में बुरी तरह भिड़ गए हैं.

सोसायटी के आसपास पुलिस की सख्ती है. वह मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement