Advertisement

UP: बदायूं में पुलिस पार्टी पर बदमाशों का हमला, एक सब इंस्पेक्टर शहीद

यूपी के बदायूं में बुधवार को बेखौफ बदमाशों ने दबिश पर पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया. इस दौरान गोली लगने से सब इंस्पेक्टर सर्वेश यादव शहीद हो गए, जबकि एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया.

सबा नाज़/अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

यूपी के बदायूं में बुधवार को बेखौफ बदमाशों ने दबिश पर पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया. इस दौरान गोली लगने से सब इंस्पेक्टर सर्वेश यादव शहीद हो गए, जबकि एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात को अंजाम देकर जहां दो हमलावर फरार हो गए, वहीं एक को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जाता है कि बदायूं जेल से जमानत पर रिहा कल्लू यादव ने एक सर्राफा व्यापारी से रंगदारी मांगी, लेकिन जब व्यापारी ने इससे मना किया तो उसने उसपर गोली दाग दी. घटना के बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस कल्लू यादव को पकड़ने विनावर थाना क्षेत्र के गांव घटबेटी पहुंची.

Advertisement

इस दौरान पुलिस को देखते ही कल्लू और उसके साथी ने पुलिस पर हमला कर दिया और सीधे पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में सब इंस्पेक्टर और सिपाही घायल हो गए जिनको बरेली रेफर कर दिया गया. सब इंस्पेक्टर सर्वेश यादव की मौत हो गई, जबकि प्रमोद कुमार घायल हैं. घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. शहीद दरोगा एटा के रहने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement