Advertisement

गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्लाह पार्क की स्थापना करेगी योगी सरकार, कैबिनेट में हुआ फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को हुए कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसला लिया. सीएम योगी के गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्लाह पार्क की स्थापना होगी. अब तक लखनऊ और कानपुर में ही प्राणी उद्यान पार्क थे. 121 एकड़ भूमि पर 181.82 करोड़ की लागत से पार्क बनेगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-फेसबुक) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-फेसबुक)
नीलांशु शुक्ला
  • लखनऊ,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को हुए कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसला लिए. सीएम योगी के गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्लाह पार्क की स्थापना होगी. अब तक लखनऊ और कानपुर में ही प्राणी उद्यान पार्क थे. 121 एकड़ भूमि पर 181.82 करोड़ की लागत से पार्क बनेगा.

इसके अलावा, कैबिनेट बैठक में महंथ अवैद्यनाथ महाविद्यालय के उच्चीकरण के लिए 30.34 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. अनुपूरक बजट के लिए विधानसभा और विधानमंडल का सत्रारम्भ 18 जुलाई से किए जाने का प्रस्ताव भी पास किया गया. वृक्षारोपण के लिए प्रदेश के निवासियों को निःशुल्क पौधे देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. 2019-20 में कुल 22 करोड़ पौधे रोपे जाने हैं.

Advertisement

ग्राम पंचायत स्तर पर एक वृक्ष अभिभावक भी बनाया जाएगा. निजी विश्वविद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता, शुल्क नियमन, शैक्षिक/गैर शैक्षिक पदों पर नियुक्ति, छात्र कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश निजी विश्विद्यालय अध्यादेश को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही यूपी शिक्षा सेवा अधिकरण के गठन को मंजूरी दी गई.

इसके अतिरिक्त कैबिनेट में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण के गठन का फैसला किया गया. इस अधिकरण में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के विवादों का निस्तारण होगा. इसमें एक अध्यक्ष के अलावा दो उपाध्यक्ष और छह सदस्य मनोनीत होंगे. उपाध्यक्ष और सदस्य न्यायिक और प्रशासनिक सेवा से होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement