Advertisement

यूपी में ड्रेस पर सियासत, संजय सिंह ने शिक्षा मंत्री को भेजा 1100 का चेक

संजय सिंह ने सरकार की ओर से दी गई 1100 रुपये की रकम को नाकाफी बताते हुए कहा है कि सरकार खाते में रुपये भेजने का ड्रामा कर रही है. सर्दी में बच्चों को ठिठुरने के लिए छोड़ दिया है.

संजय सिंह (फाइल फोटो) संजय सिंह (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST
  • आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बताया ड्रामा
  • सर्दी में बच्चों को ठिठुरने के लिए छोड़ दिया- संजय सिंह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की ओर से स्कूली बच्चों के लिए ड्रेस, स्वेटर और जूते खरीदने के लिए अभिभावकों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए थे. ड्रेस के लिए अभिभावकों के खाते में भेजी गई 1100 रुपये की रकम अब सियासी मुद्दा बनता जा रहा है. राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा है कि दो जोड़ी स्कूल ड्रेस, स्वेटर और जूते खरीदने पर 2636 रुपये में मिल रहे हैं.

Advertisement

संजय सिंह ने सरकार की ओर से दी गई 1100 रुपये की रकम को नाकाफी बताते हुए कहा है कि सरकार खाते में रुपये भेजने का ड्रामा कर रही है. सर्दी में बच्चों को ठिठुरने के लिए छोड़ दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को स्कूल ड्रेस, जूता मोजा, स्वेटर और बैग खरीदने के लिए अभिभावकों के खाते में 1100 रुपये की रकम भेजना शुरू किया ताकि मां बाप अपने हिसाब से बच्चे की ड्रेस ले सकें लेकिन अब ये रकम उत्तर प्रदेश में सियासी मुद्दा बन गई है.

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने मंगलवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री को 1100 का चेक भेज कर कहा है कि इसमें वो किसी बच्चे का जूता मोजा, स्वेटर, बस्ता और ड्रेस खरीद कर दिखा दें. संजय सिंह ने खुद स्कूल ड्रेस खरीदा और बताया कि मार्केट में एक सामान्य शर्ट 358, पैंट 398 रुपये की मिल रही है. पैंट-शर्ट के दो सेट की कीमत ही 1512 रुपये हो जाती है. सामान्य स्वेटर भी 428 रुपये का मिला और एक जोड़ी जूता 250 रुपये और दो जोड़ी मोजे 96 रुपये का मिला है. स्कूल बैग 350 रुपये का मिला है. पूरी खरीदारी 2636 रुपये में हो पाई है.

Advertisement

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार खाते में रुपये भेज कर ईमानदारी का ड्रामा कर रही है और बच्चों को सर्दी में ठिठुरने के लिए छोड़ दिया है. संजय सिंह ने पूरी स्कूल ड्रेस 2636 रुपये में खरीद कर मांग की है कि सरकार अभिभावकों के खाते में डाल रही. 1100 रुपये की रकम को बढ़ाकर 2600 रुपये करें. इतना ही नहीं संजय सिंह ने शिक्षा मंत्री को 1100 का चेक भेजकर कहा है कि अगर वे 1100 में बच्चों की यही ड्रेस खरीद लेते हैं तो जनता को उस दुकान का नाम भी बताएं जहां इतने सस्ते में ड्रेस मिल रही हो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement